उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सहिया में यूटिलिटी खाई में गिरी, दो लोग गंभीर रूप से घायल - सहिया नराया मोटर मार्ग

Vehicle Fell into Ditch in Sahiya देहरादून जिले के चकराता क्षेत्र में दो सड़क हादसे को देखने को मिले. जहां पहले त्यूनी अटाल मोटर मार्ग पर कार खाई में गिरी. जिसमें 6 लोगों की जान चली गई है. वहीं, अब सहिया नराया मोटर मार्ग पर एक यूटिलिटी वाहन हादसे का शिकार हो गया. इस हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

Vehicle Fell into Ditch in Sahiya
सहिया में यूटिलिटी खाई में गिरी

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 28, 2024, 10:56 PM IST

विकासनगर: सहिया नराया मोटर मार्ग पर एक यूटिलिटी वाहन गहरी खाई में जा गिरा. इस हादसे में चालक और एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. जिन्हें स्थानीय लोगों ने खाई से रेस्क्यू कर एंबुलेंस के जरिए सीएचसी सहिया पहुंचाया. जहां पर उनका उपचार किया गया. हालांकि, अभी हादसे की वजह का पता नहीं चल पाया है.

जानकारी के मुताबिक, आज देर शाम सहिया नराया मोटर मार्ग पर एक यूटिलिटी वाहन अनियंत्रित हो गया. जिससे वाहन सीधे खाई में जा गिरा. गनीमत ये रही कि खाई ज्यादा गहरी नहीं थी, जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया. इस हादसे में वाहन चालक और अन्य युवक को चोटें आई. जैसे ही वाहन हादसे का शिकार हुआ, वैसे ही ग्रामीण घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े. जहां उन्होंने घायलों को खाई से बाहर निकाला और 108 के जरिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहिया पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद एक व्यक्ति को पैर फैक्चर होने के चलते उसे हायर सेंटर रेफर किया तो वहीं दूसरे को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई.

बताया जा रहा है कि दोनों लोग शादी समारोह में किसी गांव में गए थे. जहां से आते वक्त हादसा हो गया. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहिया के डॉक्टर अक्षय आनंद ने बताया कि दो घायल व्यक्तियों को अस्पताल में लाया गया था. जिनका प्राथमिक उपचार किया गया. दोनों लोगों को गंभीर चोटें लगी थी. जिनमें से प्राथमिक उपचार के बाद एक को हायर सेंटर रेफर किया गया तो दूसरे को घर भेज दिया है. बता दें कि आज त्यूनी अटाल मोटर मार्ग पर भी बड़ा सड़क हादसा हुआ, जिसमें 6 लोगों की जान चली गई.

यूटिलिटी हादसे में घायल

  1. टीकम, निवासी- सैंज, चकराता, देहरादून
  2. गोपाल, निवासी- चकराता, देहरादून

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details