विकासनगर: सहिया नराया मोटर मार्ग पर एक यूटिलिटी वाहन गहरी खाई में जा गिरा. इस हादसे में चालक और एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. जिन्हें स्थानीय लोगों ने खाई से रेस्क्यू कर एंबुलेंस के जरिए सीएचसी सहिया पहुंचाया. जहां पर उनका उपचार किया गया. हालांकि, अभी हादसे की वजह का पता नहीं चल पाया है.
जानकारी के मुताबिक, आज देर शाम सहिया नराया मोटर मार्ग पर एक यूटिलिटी वाहन अनियंत्रित हो गया. जिससे वाहन सीधे खाई में जा गिरा. गनीमत ये रही कि खाई ज्यादा गहरी नहीं थी, जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया. इस हादसे में वाहन चालक और अन्य युवक को चोटें आई. जैसे ही वाहन हादसे का शिकार हुआ, वैसे ही ग्रामीण घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े. जहां उन्होंने घायलों को खाई से बाहर निकाला और 108 के जरिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहिया पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद एक व्यक्ति को पैर फैक्चर होने के चलते उसे हायर सेंटर रेफर किया तो वहीं दूसरे को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई.