श्रीनगर: उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने चुनाव प्रचार के आखिरी दौर में नगर निगम श्रीनगर पहुंचकर भाजपा की मेयर पद प्रत्याशी आशा उपाध्याय के लिए वोट मांगे. सीएम धामी के साथ गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी भी मौजूद रहे. जनसभा से पूर्व और जनसभा के बाद शहर में भाजपा ने रोड शो निकालकर शक्ति प्रदर्शन भी किया.
सीएम धामी का श्रीनगर में रोड शो: सीएम धामी ने जनसभा में सरकार के विकास कार्यों को गिनाया. साथ ही यूसीसी नियमावली पर कैबिनेट में मुहर लगाने के बाद सीएम ने जनसभा में कहा कि प्रदेश में यूसीसी का फायदा आने वाले कुछ समय पर ही नजर आ जाएगा.
सीएम ने विपक्षी पार्टी पर भी निशाना साधा और विपक्ष को राम मंदिर विरोधी और कश्मीर से धारा 370 हटाने का विरोधी बताया. सीएम ने कहा कि इस बार ट्रिपल इंजन की सरकार बनते ही प्रदेश में विकास तेजी के साथ रफ्तार पकड़ेगा. सीएम ने कहा कि जनता के आशीर्वाद से श्रीनगर में भी कमल खिलेगा.
LIVE: श्रीनगर, पौड़ी गढ़वाल से भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में आयोजित रोड शो व जनसभा
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) January 20, 2025
https://t.co/PhmGex36AL
सीएम ने गिनाई उपलब्धियां: सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि-
2022 के चुनाव में उन्होंने जनता से वादा किया था कि सभी के लिए एक समान कानून लाया जाएगा. मंत्रिमंडल में आज सर्वसम्मति से यूसीसी का निर्णय पारित हो गया है. शीघ्र ही इसे लागू किया जाएगा. देवभूमि उत्तराखंड से निकली यूसीसी की यह गंगा पूरे देश को लाभान्वित करेगी. प्रदेश विधान सभा में विधेयक लाकर मातृशक्ति के लिए 30 प्रतिशत का आरक्षण सभी सरकारी नौकरियों में सुनिश्चित किया गया है. हमारी सरकार मातृशक्ति को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है. -पुष्कर सिंह धामी, सीएम, उत्तराखंड-
19 हजार से ज्यादा युवाओं को नौकरी दी-सीएम: सीएम धामी ने कहा कि प्रदेश में धर्मांतरण, दंगारोधी और नकलरोधी कानून बनाए गए हैं. प्रदेश में पारदर्शी तरीके से प्रतियोगी परीक्षाएं संपन्न हो रही हैं. अब तक 19 हजार से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी प्रदान की गई है. किसी में भी कोई शिकायत नहीं आई है. आज गरीब घरों के मेधावी बच्चे सरकारी नौकरी कर रहे हैं.
कांग्रेस के लोग इस जुगत में लगे हैं कि वो किसी तरह निकाय चुनाव जीत जाएं और भ्रष्टाचार का खेल फिर से शुरू कर सकें लेकिन जनता भी अब इनका असली चेहरा पहचान चुकी है, निश्चित तौर पर भाजपा इन निकाय चुनावों में बड़े बहुमत के साथ जीतने जा रही है। pic.twitter.com/DbE92M59WX
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) January 20, 2025
लैंड जिहाद पर कार्रवाई की- सीएम: मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में नीली और पीली चादर चढ़ाकर जो सरकारी भूमि पर कब्जे का लैंड जिहाद चल रहा था, उस पर हमने कार्रवाई की है. अब तक पांच हजार एकड़ से अधिक भूमि अतिक्रमणमुक्त करवाई जा चुकी है.
हमारी सरकार एक ओर जहाँ प्रदेश के मंदिरों का जीर्णोद्धार करवा रही है, वहीं दूसरी ओर कांग्रेस ने अपने कार्यकाल के दौरान प्रदेश में लैंड जिहाद को बढ़ावा दिया था। pic.twitter.com/0zBWd4Sx09
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) January 20, 2025
कांग्रेस पर कसा तंज: सीएम धामी ने कहा कि-
कांग्रेस के लोग अपने वोट बैंक को खुश करने के लिए अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में नहीं आए. एक ओर भाजपा ने कश्मीर में धारा 370 समाप्त की तो वहीं कांग्रेस उन लोगों के साथ खड़ी है, जो इस धारा को वापस लागू करना चाहते हैं. -पुष्कर सिंह धामी, सीएम, उत्तराखंड-
श्रीनगर नगर निगम में जीत का दावा: मुख्यमंत्री ने कहा कि मुझे पूर्ण विश्वास है कि श्रीनगर की जनता आगामी 23 जनवरी को नगर निगम श्रीनगर के मेयर समेत सभी पार्षद प्रत्याशियों के पदों पर भाजपा को प्रचंड मतों से विजयी बनाएगी.
श्रीनगर में 'विजयश्री' की ओर बढ़ रही भाजपा...
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) January 20, 2025
श्रीनगर, पौड़ी गढ़वाल से भाजपा की मेयर प्रत्याशी श्रीमती आशा उपाध्याय जी एवं अन्य पार्षद प्रत्याशियों के पक्ष में आयोजित जनसभा को सम्बोधित कर भारतीय जनता पार्टी को प्रचंड मतों से विजयी बनाने की अपील की। pic.twitter.com/qmA4lqZMBr
ये भी पढ़ें: