पलवल/भिवानी:बरसात का सीजन चल रहा है और इन दिनों सब्जी के भाव आसमान छू रहे हैं. सब्जियों के बढ़ते भाव से रसोई का बजट बिगड़ गया है. वहीं, दुकानदारों की मानें तो इस सीजन में सब्जियों के दाम बढ़ना आम बात है. जिसके चलते लोग सब्जियां खरीदना भी कम कर चुके हैं. रसोई में सबसे ज्यादा जरूरत सब्जी, दाल में जायका लगाने के लिए टमाटर के भाव 100-200 रुपये प्रति किलो तक बढ़ चुके हैं. इस समय बाजार में टमाटर 100-120 रुपये बिक रहा है. बाकी सब्जियां भी करीब 50 रुपये से 80 रुपये प्रति किलो तक मिल रही है.
गर्मी और पानी से फसल बर्बाद: वहीं, अनुभवी किसानों का कहना है कि इस साल रिकॉर्ड तोड़ गर्मी पड़ी है और बढ़ते तापमान के कारण टमाटर के सैकड़ों पौधे नष्ट हो गए हैं. ग्रामीण इलाकों में भी टमाटर की आवक नहीं हो पा रही है. जो व्यापारी टमाटर का स्टॉक बना के रखे हुए हैं, वे मनमाने दामों पर टमाटर बेच रहे हैं. किसानों ने बारिश में बीज लगाए हैं. ऐसे में टमाटर के साथ-साथ अन्य सब्जियां दो से तीन महीनों बाद डाउन रेट पर होंगे.
सब्जियों के बढ़े दाम: इस बीच आपको बता दें कि प्याज, कद्दू, पत्ता गोभी, तोरी, हरी मिर्च, कटहल अब दोगुने भावों पर मिल रहे हैं. वहीं, मटर के भी रेट आम जनता के बजट से बाहर है. क्योंकि मटर इन दिनों 190-200 रुपये प्रति किलो बिक रही है. जबकि टिंडा 100 रुपये प्रति किलो. वहीं, देसी आलू के भाव 40 रुपये और पहाड़ी आलू के भाव 50 रुपये, वहीं अरबी 80 रुपये, भिंडी 60 रुपये, गोभी 160-200 रुपये किलो मिल रही है. इसके अलावा, अदरक 280 तो लहसुन 300 पार कर चुका है साथ में प्याज भी 50-60 रुपये बिक रहा है.