उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दीपावली के बाद रुलाने लगा प्याज, टमाटर ने दी राहत, पढ़िए क्या है वजह - VEGETABLE RATES IN LUCKNOW

Vegetable Rates in Lucknow : मंडी में सब्जियों की कम आवक होने से दामों में कमी नहीं आ रही है.

लखनऊ मंडी में सब्जियों के रेट.
लखनऊ मंडी में सब्जियों के रेट. (Photo Credit : ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 9, 2024, 1:35 PM IST

लखनऊ :त्योहारीसीजन में सब्जियों के दाम आसमान छूने से लोगों की थाली से हरी सब्जियां गायब हो गई हैं. लोग सदाबहार आलू के सहारे सब्जी का कोटा पूरा कर रहे हैं. बीते दिनों मे टमाटर के रंग दिखाने के बाद अब प्याज के दाम बढ़ने से लोग काफी परेशान हैं. बाजार में प्याज 70 से 80 रुपये प्रति किलो तक बिक रहा है. मंडी में प्याज के दामों में 20 रुपये किलो की बढ़ोतरी हुई है. तीन दिन पहले प्याज 50 से 60 रुपये प्रति किलो तक बिक रहा था.

सब्जी विक्रेता अतुल, रवि व रोहन का कहना है कि दीपावली के चलते देशभर में सब्जी मंडियां दो से तीन दिन तक बंद रहती हैं. इसके चलते लखनऊ में प्याज की कम खेप पहुंची है. मांग के अनुसार कम प्याज पहुंचने से दामों में उछाल आया है. हालांकि टमाटर के दाम घटने शुरू हो गए हैं. नासिक से टमाटर की नई खेप पहुंचना शुरू हो गई है. शनिवार को टमाटर 50 रुपये प्रति किलो तक बिका. आने वाले दिनों में टमाटर के दामों में और ज्यादा गिरावट आने की उम्मीद है.

लखनऊ दुबग्गा सब्जी मंडी एसोसिएशन के महामंत्री शहनवाज ने बताया कि मंडी में 100 से 200 बोरी प्याज ही पहुंचा है. बाकी दिनों में इससे कहीं ज्यादा प्याज प्रतिदिन पहुंचता है. आने वाले दिनों में आवक बढ़ने के साथ ही दाम कम हो जाएंगे.

लखनऊ में सब्जियों का थोक भाव

आलू : 30 रुपए प्रति किलो

प्याज : 50 रुपए प्रति किलो

टमाटर : 30 रुपए प्रति किलो

अदरक : 50 रुपए प्रति किलो

लहसुन : 300 रुपए प्रति किलो

बीन : 40 रुपए प्रति किलो

भिंडी : 20 रुपए प्रति किलो

करेला : 40 रुपए प्रति किलो

बैंगन : 30 रुपए प्रति किलो

पालक : 20 रुपए प्रति किलो

हरी मिर्च : 50 रुपए प्रति किलो

लौकी : 20 रुपये प्रति किलो

तोराई : 20 रुपये प्रति किलो

गाजर : 20 रुपये प्रति किलो

परवल : 30 रुपये प्रति किलो

शिमला मिर्च : 60 रुपये प्रति किलो

कद्दू : 20 रुपये प्रति किलो

धनिया : 100 रुपये किलो

फूल गोभी : 40 रुपये पीस

सब्जियों के फुटकर दाम

आलू : 40 रुपए प्रति किलो

प्याज : -70 रुपए प्रति किलो

टमाटर : 50 से 60 रुपए प्रति किलो

अदरक : 120 रुपए प्रति किलो

लहसुन : 350 रुपए प्रति किलो

बीन : 60 रुपए प्रति किलो

भिंडी : 50- रुपए प्रति किलो

करेला : 60 रुपए प्रति किलो

बैंगन : 40 रुपए प्रति किलो

पालक : 40 रुपए प्रति किलो

हरी मिर्च : 120 रुपए प्रति किलो

लौकी : 30 रुपये प्रति किलो

तोरई : 60 रुपये प्रति किलो

गाजर : 30 रुपये प्रति किलो

परवल : 80 रुपये प्रति किलो

शिमला मिर्च : 120रुपये प्रति किलो

कद्दू : 30 रुपये प्रति किलो

धनिया : 200 रुपये किलो

फूल गोभी : 60 रुपये पीस

बहरहाल अभी महंगी सब्जियों से राहत राहत मिलने की कोई उम्‍मीद नहीं है. टमाटर के बाद प्‍याज के दाम बढ़ेंगे. ऐसा इसलिए है कि हर साल इन्ही दिनों में प्‍याज के स्‍टॉक में गिरावट आती है. हालांकि बीते चार महीनों में प्याज के दाम में अनचाहा उछाल नहीं आया है.

यह भी पढ़ें : Vegetable Price : नवरात्र से कम नहीं हो रहे सब्जियों के राजा के भाव, फुटकर बाजार में नहीं बदल रहा तरकारियों का स्वभाव

यह भी पढ़ें : Vegetable Price : त्योहारी सीजन में आंसू निकालने लगा प्याज, जानिए लखनऊ मंडी और फुटकर बाजार में क्या रेट रहा आज

ABOUT THE AUTHOR

...view details