फरीदाबाद:सर्दियों के दिनों में हरी सब्जियां काफी महंगी बिक रही है. दरअसल, हाल ही में हुई बरसात और जिले में ग्रेप-4 लागू होने से इसका सीधा असर कई चीजों पर पड़ा है. जिसमें से मुख्य रूप से इसका असर हमारे किचन पर भी पड़ा है. जिससे जिले में एक बार फिर सब्जियां महंगी हो गई है. जिसकी वजह से जहां पहले लोग झोला भर के सब्जियां खरीदते थे, तो वहीं अब पाव और आधा किलो से काम चला रहे हैं.
सब्जियों के बढ़े दाम: ईटीवी भारत से बातचीत में सब्जी विक्रेता अखिलेश कुमार ने बताया कि इन दिनों सब्जियां ऊपर से महंगी आ रही है. तो हमें भी महंगा बेचना पड़ रहा है. खास तौर पर हरी सब्जी ज्यादा महंगी हो गई है. जहां मटर पहले 80 रुपये किलो थी. वहीं, अब मटर 100 रुपये किलो बिक रहा है. घीया पहले 40 रुपये किलो बिक रहा था. तो वहीं अब घीया 60 रुपये किलो बिक रहा है.
क्या है सब्जियों के दाम: वहीं, भिंडी जहां 80 रुपये किलो मिल रही थी. अब 105 रुपये किलो बिक रही है. गोभी पहले 35 रुपये किलो थी. वहीं, अब गोभी 45 रुपये किलो बिक रहा है. कटहल जहां 60 रुपये किलो मिल रहा था. वहीं, अब 80 किलो बिक रहा है. बैंगन जहां 40 रुपये किलो बिक रहा था. वहीं, अब बैंगन 50 रुपये किलो बिक रहा है. सेम जहां पहले 60 रुपये किलो था. वहीं, अब 80 रुपये किलो में बिक रहा है. सीताफल पहले 30 रुपये किलो बिक रहा था. वहीं, अब 40 रुपये किलो बिक रहा है.
vegetable rate in faridabad (Etv Bharat) फरीदाबाद में ग्रेप-4 लागू: इसी तरह से लगभग सभी सब्जियों में थोड़ा बहुत रेट बढ़ा है. रेट बढ़ने का मुख्य कारण है कि पिछले दिनों बरसात हुई थी. जिस वजह से सब्जियों की फसल नष्ट हो गई थी. जिसकी वजह से सब्जियां ऊपर से ही महंगी आने लगी है. वहीं, अब प्रदूषण की वजह से ग्रेप-4 लग गया है ऐसे में ट्रैकों से सामान अब फरीदाबाद नहीं आ पा रहा है. जिसकी वजह से सब्जियों के रेट में उछाल आया है. अगर ऐसा ही रहा तो आने वाले दिनों में सब्जियां और भी महंगी हो सकती है. वहीं, सब्जी लेने सब्जी मंडी आई पुष्पा ने बताया कि सब्जी महंगी हो गई है. 10 दिन पहले सब्जी सस्ती हुई थी. लेकिन अब फिर से महंगी हो गई है. पहले थैला भर के सब्जी ले जाते थे. लेकिन अब आधा किलो 1 किलो लेकर ही जाना पड़ रहा है.
क्यों बढ़ गए सब्जियों के दाम: आपको बता दें सर्दियों में अगर बरसात होती है, तो इसका सीधा असर रवि के फसलों और सब्जी के फसलों पर पड़ता है. जिसकी वजह से सब्जियां महंगी हो जाती है. यही वजह है कि हाल ही में हुई बरसात के बाद सब्जियां अब मंडियों आने लगी है. लेकिन पहले सब्जी सस्ती थी अब महंगी हो गई है. तो वहीं दूसरी ओर पॉल्यूशन की वजह से लगे पाबंदियां की वजह से ट्रैकों का फरीदाबाद आवागमन भी बंद हो गया है. जिसकी वजह से सब्जियां और भी महंगी होती जा रही है.
ये भी पढ़ें:रेवाड़ी में बढ़ गई ठिठुरन, खेतों में पाला जमने से सब्जी-सरसों की फसल को नुकसान, जानें क्या है तापमान
ये भी पढ़ें:प्रेरणादायी: दिव्यांग कर्णजीत ने कायम की मिसाल, फसल के साथ सब्जी उगाकर पूरे परिवार का उठा रहे खर्च