राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भीलवाड़ा में सब्जी उत्पादक किसानों का कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन, पुलिस ने बरसाई लाठियां - farmers protest in bhilwara

भीलवाड़ा शहर में सब्जी उत्पादक किसान अजमेर चौराहे पर सब्जियां बेचने की अनुमति देने की मांग को लेकर कलक्ट्रेट पहुंचे. किसानों ने वहां प्रदर्शन किया. इस बीच किसानों और पुलिस के बीच झड़प हो गई. इस दौरान पुलिस ने किसानों पर लाठियां बरसाई. बाद में एडीएम ने पहुंच कर किसानों को समझाइश करके वहां से रवाना किया.

Police takes away a farmer during a demonstration at the Collectorate
कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन के दौरान एक किसान को उठाकर ले जाती पुलिस (photo etv bharat bhilwara)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 16, 2024, 3:18 PM IST

भीलवाड़ा में सब्जी उत्पादक किसानों का कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन, पुलिस ने बरसाई लाठियां (video etv bharat bhilwara)

भीलवाड़ा.अजमेर चौराहे से हटाने के विरोध और एक निश्चित समय में सब्जी उत्पादक किसानों को वहां अपनी दुकान लगाने की अनुमति देने की मांग को लेकर किसानों ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया. कलेक्ट्रेट के बाहर उस समय अफरा तफरी मच गई जब सब्जी उत्पादक किसानों के प्रदर्शन पर पुलिस ने लाठीचार्ज शुरू कर दिया. इसके बाद आक्रोशित किसानों ने अपनी सब्जियां कलेक्ट्रेट के बाहर सड़क पर फैंककर नारेबाजी शुरू कर दी. बाद में एसडीएम ने मौके पर पहुंचकर किसानों से समझाइश कर मामला शांत करवाया.

दरअसल, शहर के अजमेर चौराहा पुलिया के पास लग रही अस्थाई सब्जी मंडी के कारण वहां अतिक्रमण हो रहे थे, जिससे चौराहे पर दिन भर जाम की स्थिति रहती है. प्रशासन ने बुधवार को यहां से हटाकर कृषि मंडी प्रागण में ही मंडी लगाने के निर्देश दिए. इसके विरोध में सब्जी उत्पादक किसान सब्जियों से भरी अपनी गाड़ियां लेकर कलेक्ट्रेट पर पहुंचे और विरोध प्रदर्शन किया. उनका कहना था कि वे अजमेर पुलिया चौराहे के पास वर्षों से खेत से सब्जी लाकर खुदरा विक्रेताओं को बेच रहे हैं. ऐसे में उन्हें यहीं पर हॉलसेल सब्जी बेचने के लिए निश्चित समय दिया जाए, लेकिन प्रशासन ने इन्हें इजाजत नहीं दी. उन्हें कृषि उपज मंडी प्रांगण में ही सब्जी बेचने को कहा गया. इसके विरोध में कलेक्ट्रेट पर सब्जी विक्रेता किसानों ने प्रदर्शन किया. इस दौरान सब्जी उत्पादक किसानों व पुलिस के बीच झड़प हो गई. जब किसान कलक्ट्रेट से नहीं गए तो पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे किसानों पर लाठियां भांजकर उन्हें भगाने की कोशिश की. इस दौरान आवेश में आकर किसानों ने भी अपनी सब्जियां कलेक्ट्रेट के गेट पर ही फेंक दी. उन्होंने प्रशासन व पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की. बाद में एडीएम ने मौके पर पहुंच कर मामला शांत कराया.

पढ़ें: किसान प्रदर्शन : पुलिस के साथ झड़प के दौरान ट्रैक्टर-ट्रॉली से कुचलकर एक व्यक्ति की मौत

किसानों की मांग पर विचार करेंगे:इस मामले को लेकर भीलवाड़ा उपखंड अधिकारी आईएएस आव्हाद निवृति सोमनाथ ने कहा कि शहर में अजमेर चौराहे के निकट अस्थाई सब्जी मंडी स्थित है. इस कारण वहां आए दिन जाम लगता है. इसलिए इनको प्रशासन दूसरी लोकेशन पर स्थापित करना चाह रहा है. इस बीच लोकल सब्जी विक्रेताओं और सब्जी उत्पादक किसानों के बीच अनबन हो गई. इसके बाद किसान कलेक्ट्रेट पर पहुंचे. किसान अपनी पुरानी जगह पर सब्जी बेचने के लिए निश्चित समय की मांग कर रहे हैं, उनकी इस बात पर विचार विमर्श कर जल्द समाधान किया जाएगा.

होलसेल में सब्जी बेचने की जगह मिले: किसान ताराचंद कीर ने कहा कि किसान लोग अजमेर चौराहे पर सुबह 9:00 से 11:00 बजे तक होलसेल में सब्जियां बेचने की मांग कर रहे हैं. उसने कहा कि किसानों की वजह से वहां भीड़ नहीं रहती, यह भीड़ फुटकर सब्जी बेचने वाली महिलाओं के कारण रहती है. उनको बंद किया जाए, किसानों को नहीं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details