छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

आलू, प्याज,बरबटी,बैंगन के तेवर नहीं हुए कम, फल भी दिखा रहे हैं रेट का दम - Vegetable prices - VEGETABLE PRICES

Vegetable prices in Raipur छत्तीसगढ़ सब्जियों और फलों के दाम में तेजी देखी जा रही है. बारिश रुकने से बाजार में सब्जी और फलों की आवक तो बढ़ी है लेकिन दाम में मामूली फर्क आया है. Fruit prices in Raipur

Vegetable prices in Raipur
आलू, प्याज,बरबटी,बैंगन के तेवर नहीं हुए कम (ETV Bharat Chhattisgarh)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Aug 28, 2024, 1:39 PM IST

Updated : Aug 28, 2024, 2:19 PM IST

रायपुर :छत्तीसगढ़ में पिछले कुछ दिनों से मौसम खुशनुमा बना हुआ है.बारिश रुकने की वजह से बाजार में सब्जियों की आवक बढ़ी है. राजधानी रायपुर समेत छत्तीसगढ़ के बड़े शहरों में सब्जियों की अच्छी आवक के कारण भाव में कमी देखी गई है.लोगों की माने तो अब भी बाजार में जरुरत की सब्जियां काफी महंगी बिक रही है. आलू,प्याज,टमाटर समेत अदरक लहसुन के भाव चढ़े हुए हैं. आईए आपको बताते हैं रायपुर में सब्जियों का भाव क्या है.

  • प्याज ₹ 50
  • आलू ₹45
  • टमाटर ₹40
  • बैंगन ₹60
  • करेला ₹60
  • पत्ता गोभी ₹60
  • फूल गोभी ₹60
  • गांठ गोभी ₹60
  • लौकी ₹30
  • कद्दू ₹30
  • मुनगा ₹40
  • शिमला मिर्च ₹60
  • बरबटी ₹60
  • भिंडी ₹60
  • अदरक ₹80
  • हरी मिर्च ₹100
  • लाल भाजी ₹40
  • पालक भाजी ₹40
  • धनिया पत्ती ₹200
  • लहसुन ₹200
  • मूली ₹40
  • चुकंदर ₹120
  • खीरा ₹ 30
  • गिलकी ₹40
  • नीबू ₹10 (2नग)

    वहीं फलों की बात करें तो कच्चा केला 40 तो पका केला 50 से 70 रुपए दर्जन बिक रहा है.इसके अलावा कश्मीरी सेब 180 और पपीता 40 रुपए किलो बाजार में बिक रहा है.

रायपुर में फल का रेट

  • केला (कच्चा) ₹40 किलो
  • केला (पक्का) ₹ 70 दर्जन
  • सेव ₹180
  • अनार ₹180
  • मोसंबी ₹80
  • पपीता ₹40
  • आलूबुखारा ₹120

    नोट- हम विश्वसनीय माने जाने वाले स्रोतों से प्राप्त कमोडिटी दरें अपनी वेबसाइट में उपलब्ध कराते हैं, लेकिन हम इनकी सटीकता की गारंटी नहीं देते. सब्जी और फलों के दाम क्षेत्र के हिसाब से ऊपर नीचे हो सकते हैं.

Last Updated : Aug 28, 2024, 2:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details