सीएसए के मौसम वैज्ञानिक डा. एसएन सुनील पांडेय ने दी जानकारी (वीडियो क्रेडिट : ETV bharat)
कानपुर : पूरे सूबे में इस समय लोग गर्मी के सितम से परेशान हैं. सुबह से ही सूरज की तेज तपिश, लोगों का जहां बुरा हाल कर रही है. वहीं, किसानों को भी इस गर्मी ने नहीं बख्शा और उनकी सब्जियों की फसलें इस सीजन में झुलस कर खत्म हो गईं. शहर के चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं मौसम विज्ञान विभाग (सीएसए विवि) में लगातार 46 दिनों तक कानपुर मंडल में लू चलने का रिकाॅर्ड दर्ज किया गया.
लू से झुलस गईं सब्जियों की फसल (फोटो क्रेडिट : ETV bharat)
मौसम वैज्ञानिकों का दावा है, कि लू की वजह से किसानों की हरी सब्जियों की फसलों में 20 से 30 प्रतिशत तक नुकसान हो गया है. अब, फिलहाल 20 जून से ही राहत मिलने के आसार दिख रहे हैं. सब्जियों के झुलसने की वजह से मंडियों में सब्जियों के भाव भी आसमान पर पहुंच गए हैं.
लू से झुलस गईं सब्जियों की फसल (फोटो क्रेडिट : ETV bharat)
यहां देखें सब्जियों के दाम
सब्जियां भाव
(प्रति किलो में)
लौकी
50-60 रुपये
भिंडी
50-60 रुपये
तरोई
40-50 रुपये
धनिया
400 रुपये
बैंगन
40-50 रुपये
परवल
60-80 रुपये
कद्दू
30-40 रुपये
लू से झुलस गईं फसल (फोटो क्रेडिट : ETV bharat)
पांच दिनों तक लगातार औसत तापमान से अधिक होता पारा :सीएसए के मौसम वैज्ञानिक डा. एसएन सुनील पांडेय ने बताया, कि इस सीजन में ऐसा पहली बार हुआ, जब कानपुर मंडल में दिन का तापमान 47 से 48 डिग्री सेल्सियस के बीच पहुंचा. 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक पारा तो पिछले कई माह से लगातार दर्ज हो रहा है. उन्होंने बताया, कि जब लगातार पांच दिनों तक पारा औसत से अधिक रहता है तो मौसम विज्ञान विभाग में वह लू का दिन माना जाता है. उन्होंने कहा कि गर्मी और लू से किसान बहुत अधिक हद तक प्रभावित हुए हैं.
आसमान पर पहुंचे सब्जियों के दाम (फोटो क्रेडिट : ETV bharat)
राजस्थान से आ रहीं गर्म हवाएं : सीएसए के कृषि मौसम वैज्ञानिक डा. एसएन सुनील पांडेय ने बताया कि राजस्थान से आने वाली गर्म हवाएं, यूपी से लेकर बिहार तक आग बरसा रही हैं. आने वाले दिनों में फिलहाल गर्मी से राहत मिलते नहीं दिख रही है. हालांकि, 21 जून से मौसम करवट लेगा. इसके बाद मानसून की गतिविधियां शुरू हो जाएंगी. उन्होंने कहा कि किसान फसलों में लगातार हल्की सिंचाई करते रहें.