वाराणसी: बनारस को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए हर रोज कुछ ना कुछ नया हो रहा है. बनारस के कई इलाकों को एक नए स्वरूप में सामने लाने का काम किया गया और अब कई कॉलोनी और कई इलाकों की शक्ल सूरत बदलने की तैयारी की जा रही है. इसमें सबसे पहले उन दो इलाकों को शामिल किया गया है, जो हाल ही में शहर की चोरी चोरी सड़कों के लिए जाने जा रहे हैं. इनमें फुलवरिया लेन होते हुए सेंट्रल जेल रोड और मकबूल अलम रोड शामिल है.
यह दो सड़कों पर जगह होने की वजह से अब इन दो सड़कों के लगभग 2 से 3 किलोमीटर के दायरे को पूरी तरह से मेट्रो सिटी की तर्ज पर डेवलप करने का प्लान तैयार किया गया है. वाराणसी विकास प्राधिकरण इस काम को पूरा करेगा. जिसकी शुरुआत भी हो चुकी है चौराहे से लेकर सड़कों के किनारे और कॉलोनी से लेकर सड़क के दोनों छोर पर कुछ ऐसा होगा जो पूरे बनारस में शायद आपको कहीं ना दिखाई दे. ये इलाके बेंगलुरु की तर्ज पर विकसित होंगे.
मेट्रो सिटी की तर्ज पर होगा विकासः दरअसल वाराणसी विकास प्राधिकरण बनारस के दो इलाकों को मेट्रो सिटी की तर्ज पर डेवलप करने का काम कर रहा है. सेंट्रल जेल रोड पर जगह होने की वजह से इस पूरे इलाके को हाइटेक सिटी प्लानिंग के तहत डेवलप किया जाएगा. वाराणसी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष ने बताया कि वाराणसी विकास प्राधिकरण शहरी स्थान निर्माण परियोजना तहत एक प्रयास कर रहा है.
पर्यटकों के लिए और सुंदर माहौल तैयार होगाः इसका उद्देश्य निवासियों और यहां आने वाले पर्यटकों के लिए पहुंच, सुरक्षा और सुंदर माहौल को बढ़ाने के लिए शहरी स्थानों को नए रूप में डेवलप करना है. उन्होंने बताया कि इस योजना और कार्यान्वयन के माध्यम से शहरी डिजाइन और बुनियादी व्यवस्था के साथ लोगों का बेहतर सुविधा देने की तैयारी है. उन्होंने बताया की इस प्लान की मुख्य विशेषताओं में नई क्रिएटिविटी के साथ चीजों को एक बेहतर रूप में प्रस्तुत करने की तैयारी की गई है, जो लोगों की आंखों को भी सुंदर लगे और इस माहौल में बनारस जैसे शहर में लोगों को होते हुए मेट्रो सिटी में होने का अहसास हो.