भीलवाड़ा.जेठ माह की अमावस्या के दिन सुहागन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र की कामना को लेकर वट सावित्री की पूजा करती हैं और व्रत रखती हैं. इस व्रत में महिलाएं बरगद की पेड़ की विशेष पूजा-अर्चना करती है. महिलाएं बरगद के पेड़ के चारों तरफ मौली बंधन भी बांधती हैं. प्रतिवर्ष जेठ माह की अमावस्या को वट सावित्री व्रत रखा जाता है.
वट सावित्री के अवसर पर जिले भर में महिलाएं व्रत रखकर बरगद के वृक्ष की पूजा-अर्चना कर रही हैं. इस दौरान महिलाएं सज-धज कर मंगल गीत गाती हुई बरगद के पेड़ के पास पहुंची और बरगद के पेड़ को कुमकुम से तिलक लगाकर फल, गुड़ व नारियल का प्रसाद चढ़ाती हैं. इस दौरान महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र की कामना को लेकर बरगद के पेड़ के चारों तरफ मौली बंधन बाधते हुऐ परिक्रमा करती हैं. भीलवाड़ा शहर के गणेश मंदिर के पास स्थित बरगद के पेड़ पर आज काफी संख्या में महिलाएं पूजा-अर्चना के लिए पहुंची.