धौलपुर: पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे शुक्रवार को धौलपुर पहुंची. राजे ने बाड़ी उपखंड इलाके में बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का दौरा कर पीड़ितों का दुख-दर्द साझा किया. राजे ने बाढ़ आपदा से जूझ रहे लोगों से मुलाकात कर राज्य सरकार से मदद दिलाने का आश्वासन दिया. इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों को खाने के पैकेट भी बांटे.
पूर्व सीएम वसुंधरा राजे शुक्रवार को अचानक अपने गृह जिले धौलपुर पहुंच गई. राज निवास पैलेस में विश्राम करने के बाद बाड़ी उपखंड क्षेत्र के गांव कसौटी खेड़ा, उर्मिला सागर, सहेड़ी एवं कल्याण पुर में बाढ़ आपदा से जूझ रहे लोगों से मुलाकात कर हालातों का जायजा लिया. इस दौरान ग्रामीणों ने बारिश से हुए नुकसान से राजे को अवगत कराया. ग्रामीणों ने फसल खराबे सहित अन्य समस्याओं से पूर्व सीएम को अवगत कराते हुए राहत दिलाने की अपील की.