जयपुरः राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी को जयपुर के SMS अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वे पटना में एक कार्यक्रम के दौरान अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद अस्पताल में भर्ती हुए थे. वासुदेव देवनानी पटना में पीठासीन पदाधिकारियों की बैठक में हिस्सा लेने पहुंचे थे, जहां बैठक के दौरान उनकी तबियत खराब हो गई. इसके बाद उन्हें तुरंत IGIC अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
मुख्यमंत्री भजनलाल के निर्देश पर वासुदेव देवनानी को जयपुर लाने के लिए एक चार्टर प्लेन भेजा गया. इस प्लेन में जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल के चिकित्सकों की एक टीम भी शामिल थी, जिसमें सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉक्टर दीपक माहेश्वरी और एक अन्य चिकित्सक के अलावा एक नर्सिंग स्टाफ भी था. इसके साथ ही वासुदेव देवनानी के पुत्र महेश देवनानी भी पटना पहुंचे थे. लगभग रात 9 बजे चार्टर प्लेन जयपुर पहुंचा और वासुदेव देवनानी को स्टेट हैंगर से SMS अस्पताल लाया गया.
डॉक्टर दीपक माहेश्वरी (ETV Bharat Jaipur) चिकित्सकों की निगरानी में देवनानी : पटना में वासुदेव देवनानी को सीने में दर्द और एसिडिटी की शिकायत थी. अस्पताल में भर्ती होने के बाद उनकी जांच की जा रही है और फिलहाल उन्हें चिकित्सकों की निगरानी में रखा गया है. सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल और हृदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर दीपक माहेश्वरी ने बताया कि पटना में वासुदेव देवनानी का CT स्कैन और अन्य जांचें की गई थीं. हालांकि, अब उन्हें SMS अस्पताल में निगरानी में रखा गया है. जरूरत पड़ी तो आज(मंगलवार) को और जांचें की जाएंगी. अस्पताल में वासुदेव देवनानी के स्वास्थ्य पर नजर रखने के लिए एक मेडिकल बोर्ड का गठन किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें-पटना में राजस्थान के स्पीकर वासुदेव देवनानी को आया हार्ट अटैक, अस्पताल में भर्ती
वहीं इससे पहले पटना IGIC के एडिशनल डायरेक्टर डॉक्टर के के बरुण ने जानकारी दी थी कि देवनानी को हार्ट अटैक नहीं आया था, उन्हें एसिडिटी के कारण इंफेक्शन है, जिसके लिए वो अस्पताल पहुंचे थे. डॉक्टर का कहना है कि यहां इलाज की सुविधा है, लेकिन देवनानी अपनी मर्जी से अपने होम डिस्ट्रिक्ट जयपुर जाना चाहते थे, इसलिए उन्हें विशेष विमान से जयपुर भेजा गया.
ओम बिरला पहुंचे अस्पताल :वासुदेवदेवनानी का हालचाल लेने लोकसभा स्पीकर ओम बिरला भी पटना के इंदिरा गांधी हृदय रोग संस्थान पहुंचे. देवनानी की सेहत को लेकर बिहार विधानसभा के अध्यक्ष नंदकिशोर यादव ने भी अपडेट दिया और कहा कि उनके सीने में दर्द था, उन्हें गैस की समस्या थी, जिसकी शिकायत पर उन्हें IGIC भेजा गया था.
नेताओं ने किए पोस्टःइस बीच मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने X पर लिखा कि "विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी के अस्वस्थ होने का समाचार मिला. मैं प्रभु से उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करता हूं'. वहीं, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करके स्वास्थय लाभ की कामना की है. मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए देवनानी के स्वास्थ्य लाभ की कामना की है. उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा है कि 'राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष वासुदेव देवनानी के अस्वस्थ होने का समाचार मिला है. ईश्वर से उन्हें शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं'. वहीं, राजेंद्र राठौड़ ने लिखा है कि 'राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी के अस्वस्थ होने का समाचार मिला है. उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं'.