धौलपुर: जिले के नादनपुर थाना क्षेत्र के जोरिया का अड्डा गांव में 25 साल के युवक ने आत्महत्या कर ली. पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया. प्रारंभिक जांच में मामला पारिवारिक कलह का बताया जा रहा है. थाना अधिकारी घनश्याम सिंह ने बताया कि करौली जिले के हिंडौन के जगदीशपुरा निवासी राजेंद्र पुत्र कल्लू उर्फ राजकुमार चार साल से अपनी ससुराल जोगिया का अड्डा गांव में पत्नी व बच्चों के साथ रह रहा था. उसने शनिवार को आत्महत्या की कोशिश की.
थाना अधिकारी ने बताया कि तबियत बिगड़ने पर परिजन उसे उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बसेड़ी लेकर पहुंचे. वहां से उसे धौलपुर रैफर कर दिया गया, लेकिन युवक ने रास्ते में दम तोड़ दिया. घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने सीएचसी बसेड़ी में पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया. युवक की मौत के बाद उसके घर में कोहराम मच गया. युवक के परिजनों को हिंडौन में भी सूचना दी गई.
पढ़ें: भरतपुर में 12वीं के छात्र ने की आत्महत्या, एक हफ्ते में दूसरी घटना
मामला पारिवारिक कलह का: उन्होंने बताया कि प्रारंभिक अनुसंधान में मामला गृह क्लेश का बताया जा रहा है. इसके चलते युवक ने आत्महत्या की है. पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे जांच की जाएगी. इसके बाद परिजनों से पूछताछ की जाएगी.