जयपुर: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 2025-26 का केंद्रीय बजट पेश किया, जिसमें हर वर्ग के लिए कई अहम घोषणाएं की गई. बजट को लेकर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा नेताओं ने कहा कि यह बजट आम व्यक्ति को ध्यान में रखकर बनाया गया बजट है और इसमें हर वर्ग को शामिल किया गया है.
भाजपा नेता अरुण चतुर्वेदी ने कहा कि इस बजट में मध्यम वर्गीय परिवार के साथ ही हर वर्ग का ध्यान रखा गया है. वर्ष 2047 में विकसित भारत के आधारभूत ढांचे की परिकल्पना इस बजट में की गई है. चतुर्वेदी ने यह भी कहा कि टैक्स के जितने भी बेनिफिट है, इसका पूरा लाभ जनता को दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि 12 लाख 75 हजार रुपए तक की आमदनी पर टैक्स में पूरी तरह छूट दी गई है. इसके अलावा किसान, मजदूर, महिला और युवा इन चारों वर्गों का बजट में पूर्ण रूप से ध्यान रखा गया है. साथ ही टूरिज्म सेक्टर को बूस्ट देने की बात कही गई है. सीनियर सिटीज़न को भी टैक्स में राहत दी गई है.
पढ़ें: केंद्रीय बजट में आयकरदाताओं को बड़ी राहत, करदाताओं को ये होगा फायदा, ऐसे बाजार में आएगा पैसा
बेहतर जीवन देने वाला बजट: केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने बजट को बेहतर जीवन स्तर प्रदान करने वाला बताया. अपनी प्रतिक्रिया में शेखावत ने कहा कि बजट में 'मां लक्ष्मी का आशीर्वाद' है. यह भारत के युवाओं को आत्मनिर्भरता, किसानों को अधिक आय, नारी शक्ति को सम्मान व स्वाभिमान तथा विशेष रूप से मध्यम एवं निम्न आय वर्ग को बेहतर जीवन स्तर प्रदान करने वाला बजट है. शेखावत ने कहा कि पिछले दस वर्षों में दुनिया ने एक नया और सशक्त भारत देखा है. इस बजट से स्पष्ट है कि भारत वैश्विक आर्थिकी में अपनी भूमिका और भी बड़ी करने जा रहा है. 12 लाख की इनकम पर कोई इनकम टैक्स नहीं देना करदाताओं के लिए बड़ी राहत है. 'ज्ञान भारतम् मिशन' देश भर में पाई जाने वाली पांडुलिपियों को संरक्षित करने काम करेगा. साथ ही, देश के शीर्ष 50 पर्यटन स्थलों को राज्यों के साथ साझेदारी में चुनौती के माध्यम से विकसित किया जाएगा. इंफ्रा बनाने के लिए राज्य को भूमि प्रदान करनी होगी. इन गंतव्यों के होटल बुनियादी ढांचे-सहरत सूची में शामिल होंगे.
PM @narendramodi जी का ऐतिहासिक बजट!!
— Col Rajyavardhan Rathore (@Ra_THORe) February 1, 2025
✅ देश की प्रगति का Highway है।⁰✅ प्रधानमंत्री मोदी जी का Vision है कि देश मजबूत और आत्मनिर्भर हो, और उसका RoadMap है।@nsitharaman जी द्वारा पेश किया गया बजट के कौनसे बिंदु आपको प्रभावित करेंगे?…#Budget2025 @PMOIndia @BJP4India
उद्योग लगाना आसान: वहीं, बजट को लेकर उद्योग मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा कि यह बजट हर क्षेत्र को नई दिशा देने वाला है, जिसमें उद्योग, शिक्षा, टैक्स सुधार और विकास के लिए ठोस कदम उठाए गए हैं. देश के हर नागरिक के लिए सशक्त और समृद्ध भविष्य की ओर एक बड़ा कदम है. MSME के लिए लोन गारंटी कवर 5 करोड़ से बढ़ाकर 10 करोड़ किया गया. Startups को अब 20 करोड़ रुपए तक का लोन मिलेगा. ये कदम भारत को एक व्यापारिक ताकत बना देंगे. मेक इन इंडिया को बढ़ावा देने के लिए खिलौना उद्योग के लिए विशेष योजना, और छोटे उद्योगों के लिए 10 लाख का विशेष क्रेडिट कार्ड! ये सब भारत के उद्योगों को प्रगति की दिशा में और तेजी से बढ़ाएंगे. शिक्षा, स्वास्थ्य, स्टार्टअप्स, नवाचार और निवेश पर विशेष ध्यान देते हुए, यह बजट भारत को एक वैश्विक ताकत बनने की दिशा में मार्ग प्रशस्त करेगा.