मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

घर के चारों कोने में लगाएं ये पेड़, छू मंतर हो जाएंगी आपकी सारी परेशानियां, पैसों की होगी बारिश - Vastu Shastra For Home - VASTU SHASTRA FOR HOME

घर व कमरा बनवाते समय वास्तु शास्त्र के अनुसार इन बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए. अगर आप इन बातों का ख्याल रखेंगे, तो घरों में सुख समृद्धि शांति आएगी. घर खुशियों से भर जाएगा और परेशानियां दूर हो जाएंगी. इसके लिए बस आपको अपने घर के चारों कोने में ये चार पेड़ लगाने होंगे.

VASTU SHASTRA FOR HOME
वास्तु शास्त्र का पालन करने से घर में होगी सुख समृद्धि (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 7, 2024, 9:20 PM IST

शहडोल:कोई भी नया निर्माण कार्य हो, घर बनाना हो या एक छोटा कमरा भी बनाना हो आजकल लोग वास्तु का बहुत ध्यान रखते हैं. कोशिश करते हैं की वास्तु के हिसाब से ही हो. कई बार तो वास्तु का उपाय करने के लिए लोग तरह तरह की चीजें करते हैं. वास्तु सही नहीं होने की वजह से लोग कीमती घरों में बने कीमती चीजों को भी तोड़ देते हैं और नए सिरे से बनवाने लगते हैं. ऐसे में आज वास्तु टिप्स में हम बात करेंगे घर के चारों ओर अलग-अलग दिशाओं में किस तरह के पेड़ लगे होने चाहिए, जो आपके घर में सुख समृद्धि लाएंगे और आपकी सारी परेशानियों को छूमंतर कर जाएंगे.

वास्तु के हिसाब से लगाएं ये चार पेड़

मनगवां के रहने वाले ज्योतिष आचार्य गृह वास्तु के विशेषज्ञ पंडित शिवधर द्विवेदी उर्फ बबलू महाराजबताते हैं कि "अगर वास्तु की बात की जाए, तो जिस भी व्यक्ति के घर के चारों ओर सही दिशाओं में ये 4 पेड़ लगे होते हैं, या फिर वो ये चार किस्म के पेड़ लगा लेते हैं, तो उससे अच्छा उनके लिए कुछ भी नहीं होता है. क्योंकि वास्तु के हिसाब से सही दिशा में लगे ये चार पेड़ उस घर में सुख समृद्धि शांति लाते हैं. खुशियां भर देते हैं और हर तरह की परेशानियों को छूमंतर कर देते हैं. किसी भी तरह का संकट उस घर को नहीं छू पायेगा."

कौन सा पेड़ किस दिशा में लगाएं

महराज शिवधर द्विवेदीकहते हैं कि "वास्तु के अनुसार सही दिशा में ये चार पेड़ अगर लगे हों, तो आपका जीवन बदल सकता है. जैसे घर के पूर्व की दिशा की ओर बर का पेड़ होना चाहिए. जिसे वास्तु में बहुत शुभ माना गया है. पश्चिम दिशा में पीपल का पेड़ होना चाहिए, फिर उत्तर की दिशा में पाकड़ का पेड़ होना चाहिए, जो बहुत ही शुभ माना गया है और दक्षिण दिशा में ऊमर का पेड़ होना चाहिए. इसे भी घर के इस दिशा में लगाना बहुत ही शुभ माना गया है."

यहां पढ़ें...

सावन में मोर पंखों को घरों में लगाना है जरूरी, इस किस्म के पंख उड़ा देते हैं घर में घुसी निगेटिवी

क्या बेडरूम में आप भी कर रहे ये गलती, शादीशुदा जिंदगी में नींद, सुख और चैन का वास्तु शास्त्र जानें

इतनी दूरी पर लगाएं पेड़

वास्तु के हिसाब से इन पेड़ों को लगाते समय इन बातों का विशेष ख्याल रखें कि ये पेड़ आपके घर से 50 हाथ की दूरी पर हों. वास्तु विशेषज्ञ शिवधर द्विवेदीने बताया कि "सही समय पर सही दिशा में सही दूरी पर अगर ये पेड़ लगा लिये जाएं, तो उस घर में कभी कोई अनिष्ट नहीं हो सकता है. भूत प्रेत बाधा नहीं आ सकती है. उस घर से दरिद्रता का नाश हो जाता है और उस घर में कभी भी अकाल मृत्यु नहीं हो सकती है. इसके अलावा उस घर में हमेशा सुख शांति सौभग्यता बना रहता है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details