पीलीभीतः पीलीभीत से बीजेपी सांसद वरुण गांधी की जिले में आज आयोजित होने वाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली में भाग लेने की संभावना बेहद कम है. इसके पीछे वजह उनका बीमार होना बताया जा रहा है. इस वजह से इस कार्यक्रम में उनके पहुंचने की कम संभावना जताई जा रही है.
दरअसल, पीलीभीत लोक सभा सीट पर भाजपा ने वर्तमान सांसद वरुण गांधी का टिकट काटकर यूपी सरकार के कैबिनेट मंत्री जितिन प्रसाद को चुनावी मैदान में उतारा है. ऐसे में नए प्रत्याशी के नाम का ऐलान करने के बाद वर्तमान सांसद वरुण गांधी लगातार चुप्पी साधे हुए हैं. वरुण गांधी ने न तो जितिन प्रसाद के समर्थन में कोई मैसेज जारी किया न ही कोई सियासी हमला बोला. ऐसे में वरुण गांधी की चुप्पी कहीं ना कहीं भारतीय जनता पार्टी के लिए बड़ी मुसीबत साबित हो रही है. ऐसे में भारतीय जनता पार्टी पीलीभीत के प्रत्याशी को जिताने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है. पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने पीलीभीत में एक जनसभा को संबोधित किया, अब पीएम मोदी भी जनसभा को संबोधित करने जा रहे हैं.
सुल्तानपुर में मेनका ने दिया बयान 'वरुण को है वायरल फीवर'
बीते दिनों वरुण गांधी की मां और सुल्तानपुर की सांसद मेनका गांधी ने एक बयान जारी कर बताया था कि वरुण गांधी और उनकी पत्नी को वायरल फीवर है. ऐसे में उनका आज पीएम की जनसभा में भाग लेने की संभावना बेहद कम है.
पीलीभीत में पीएम मोदी की जनसभा में नहीं दिखेंगे वरुण गांधी!, मेनका गांधी ने बताई ये वजह - Varun Gandhi - VARUN GANDHI
पीलीभीत में पीएम मोदी की जनसभा में आज सांसद वरुण गांधी के भाग लेने की संभावना बेहद कम है. चलिए जानते हैं आखिर इसकी वजह क्या है.
Etv bharat
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Apr 9, 2024, 10:30 AM IST