उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वरुण गांधी के बदले सुर; पीएम मोदी को सराहा, कहीं टिकट कटने का डर तो नहीं? - वरुण पीएम मोदी सराहा

अपनी ही सरकार पर गाहे-बेगाहे हमला करने वाले सांसद वरुण गांधी के तेवर सोमवार को बदले नजर आए. पीलीभीत के रेलवे स्टेशन पर अमृत भारत योजना के तहत आयोजित कार्यक्रम में वरुण गांधी भी मौजूद रहे.

म

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 26, 2024, 8:58 PM IST

Updated : Feb 26, 2024, 9:23 PM IST

अपनी ही सरकार पर गाहे-बेगाहे हमला करने वाले सांसद वरुण गांधी के तेवर सोमवार को बदले नजर आए.

पीलीभीत :अपनी ही सरकार पर गाहे-बेगाहे हमला करने वाले सांसद वरुण गांधी के तेवर सोमवार को बदले नजर आए. पीलीभीत के रेलवे स्टेशन पर अमृत भारत योजना के तहत आयोजित कार्यक्रम में वरुण गांधी भी मौजूद रहे. इस दौरान वरुण ने न सिर्फ पीएम मोदी को सराहा, बल्कि इस उपलब्धि के लिए उनको धन्यवाद भी दिया. पीएम ने देश के कई रेलवे स्टेशनों के कायाकल्प के कार्यों का बड़े पैमाने पर शिलान्यास किया है, इसमें पीलीभीत शामिल है.

दरअसल, हाल के दिनों में भाजपा की केंद्र और राज्य सरकार के प्रति वरुण गांधी हमलावर रहे हैं. कई कार्यक्रमों में महंगाई, बेरोजगारी जैसे मुद्दों पर सरकार को जमकर घेरा है. वरुण भाजपा से ही सांसद हैं, लेकिन पार्टी के कार्यक्रमों से भी उनकी दूरी लगातार बनी रही. ऐसे में जब वे सरकारी कार्यक्रम में शामिल होकर मोदी सरकार की तारीफ करते नजर आए तो कई तरह की चर्चाएं शुरू हो गईं. यह भी कहा जा रहा है कि कहीं इस बार वरुण का टिकट न कट जाए. हो सकता है कि इसी कारण वे फिर से पार्टी के नजदीक आने लगे हैं. इसके साथ ही पीएम की तारीफ भी कर रहे हैं.

पीएम मोदी को शुक्रिया कहा

पीलीभीत के रेलवे स्टेशन का कायाकल्प अमृत भारत योजना के तहत होना है. इसके लिए आयोजित कार्यक्रम को वर्चुअली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संबोधित किया. लंबे अरसे बाद भाजपा सांसद वरुण गांधी भाजपा के किसी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे. वरुण के साथ इस कार्यक्रम में तमाम भाजपा नेता भी मौजूद रहे. वरुण ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि भारत के लोगों में प्रतिभा की कमी नहीं है. देश के साथ-साथ विदेश के भी कई अहम पदों पर भारत के लोग विराजमान हैं. कहा कि बात चाहे शिक्षा की हो, डॉक्टर की हो, या फिर राजनेता की, भारत के लोग पूरी दुनिया में देश का झंडा बुलंद कर रहे हैं. वरुण ने कहा कि जिस इंग्लैंड ने कभी भारत को गुलाम बनाया था, आज इस इंग्लैंड के प्रधानमंत्री भारतीय मूल के हैं. कार्यक्रम के दौरान वरुण ने कहा कि मैं अमृत भारत योजना के इस कार्यक्रम को राष्ट्रभक्ति के कार्यक्रम के रूप में देखना चाहता हूं. मैं इस उपलब्धि के लिए जनप्रतिनिधि होने के नाते प्रधानमंत्री व देश के नेतृत्व को धन्यवाद करना चाहता हूं.

लंबे समय बाद भाजपा नेता मंच पर दिखे

वरुण गांधी जनहित के मुद्दों पर बीते कुछ दिनों से अपनी ही सरकार पर हमलावर नजर आ रहे थे, ऐसे में कई भाजपा नेताओं ने वरुण के कार्यक्रमों से दूरी बना ली थी. लेकिन सोमवार को आयोजित हुए कार्यक्रम ने वहां मौजूद हर किसी व्यक्ति को चौंका दिया. क्योंकि वरुण जिस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे, वहां भाजपा के कई दिग्गज नेता मौजूद रहे. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि इस बार कहीं वरुण का टिकट न कट जाए. शायद इसीलिए वे पार्टी के करीब आने लगे हैं.

यह भी पढ़ें : अधर में भाजपा के इन नेताओं का लोकसभा चुनाव 2024 का टिकट, रिश्तो की डोर टूटेगी या राजनीति की गांठ

यह भी पढ़ें : पीलीभीत में युवती को भगा ले गया गैर समुदाय का युवक, परिजनों ने थाने के सामने लगाया जाम, थानाध्यक्ष लाइन हाजिर

Last Updated : Feb 26, 2024, 9:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details