राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भजनलाल सरकार का 1 वर्ष : धौलपुर में 6 दिवसीय आयोजन शुरू, पहले दिन रन फॉर विकसित राजस्थान - FIRST ANNIVERSARY OF GOVERNMENT

भजनलाल शर्मा सरकार की पहली वर्षगांठ पर धौलपुर में गुरुवार को विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए. कार्यक्रमों का आगाज रन फॉर विकसित राजस्थान से हुआ.

FIRST ANNIVERSARY OF GOVERNMENT
सरकार की पहली वर्षगांठ पर आयोजित विकास प्रदर्शनी में मौजूद जिला कलेक्टर (Etv Bharat Dholpur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : 5 hours ago

धौलपुर: भजनलाल सरकार को एक वर्ष पूरा होने पर जिला मुख्यालय पर 12 दिसंबर से चार दिवसीय कार्यक्रम शुरू हुए. आगाज गुरुवार को 'रन फॉर विकसित राजस्थान' कार्यक्रम से हुआ. इसके बाद सूचना केंद्र में विकास कार्यों की प्रदर्शनी भी लगाई गई. नगर परिषद के टाउन हॉल में रोजगार उत्सव का आयोजन किया गया. साथ ही प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को स्कूटी, साइकिल और टेबलेट का वितरण किया गया.

'रन फॉर विकसित राजस्थान' कार्यक्रम का शुभारम्भ जिला कलेक्टर श्रीनिधि बीटी ने हरी झंडी दिखा कर किया. दौड़ में स्कूली बच्चे, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और अन्य विभागों के कार्मिकों ने मचकुंड तक दौड़ लगाई. इसके बाद कलेक्ट्रेट स्थित सूचना केंद्र में सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय द्वारा सरकार के विकास कार्यों को लेकर प्रदर्शनी लगाई गई. प्रदर्शनी का शुभारंभ जिला कलेक्टर श्रीनिधि बीटी ने फीता काटकर किया. इस दौरान एक साल में कराए गए विकास कार्यों की डॉक्यूमेंट्री फिल्मों का प्रदर्शन भी किया गया.

पढ़ें: भजनलाल सरकार की पहली वर्षगांठ पर 5 दिवसीय कार्यक्रमों की शुरुआत, रन फॉर विकसित राजस्थान से हुआ आगाज

जिले भर के आला अधिकारियों ने विकास कार्यों की प्रदर्शनी का अवलोकन किया. यह प्रदर्शनी विभिन्न विभागों की ओर से कराए गए विकास कार्यों पर आधारित थी. प्रदर्शनी में राज्य सरकार की एक साल की उपलब्धियों को बताया गया. प्रदर्शनी के बाद धौलपुर नगर परिषद ऑडिटोरियम में रोजगार उत्सव का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में जिला कलेक्टर श्रीनिधि बीटी ने स्कूल और कॉलेजों में पढ़ने वाले प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को स्कूटी, साइकिल और टैबलेट का वितरण किया. साथ ही नव चयनित कार्मिकों को प्रमाण पत्रों का वितरण किया गया. कार्यक्रमों में बीजेपी जिलाध्यक्ष सत्येंद्र पाराशर समेत जिले के आला अधिकारी मौजूद रहे.

सवाई माधोपुर में भी हुए कई कार्यक्रम : गुरुवार को जिला मुख्यालय पर राजस्थान सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए. वहीं, राजस्थान सरकार के प्रभारी मंत्री गौतम दक भी सवाई माधोपुर के दौरे पर रहे और जिला स्तरीय कार्यक्रमों में शामिल हुए. कार्यक्रम की शुरुआत रन फॉर विकसित राजस्थान के साथ हुआ. इस दौरान प्रभारी मंत्री ने आमजन एवं विद्यार्थियों से 12 दिसंबर से 15 दिसंबर तक चलने वाली विकाश प्रदर्शनी का लाभ उठाने की अपील की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details