उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बनारस को अगले महीने मिलेगी छठवीं वंदे भारत, रायबरेली-अमेठी होकर पहुंचाएगी लखनऊ

VARANASI LUCKNOW VANDE BHARAT : नए साल से पहले सुहाना होगा रेलवे यात्रियों का सफर. 3:30 घंटे में ट्रेन वाराणसी से पहुंचाएगी लखनऊ.

बनारस के लोगों को दिसंबर में मिलेगी बड़ी राहत.
बनारस के लोगों को दिसंबर में मिलेगी बड़ी राहत. (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 10, 2024, 10:43 AM IST

वाराणसी : बनारस से बीते साल से लेकर अब तक कई ट्रेनों का संचालन शुरू हो चुका है. दिल्ली से लेकर पटना तक की ट्रेनें यहां से होकर चल रहीं हैं. ऐसे में उत्तर रेलवे की ओर से बनारसवासियों को एक और सौगात मिलने जा रही है. यात्रियों की सुविधा और उनकी मांग को देखते हुए उत्तर रेलवे जल्द ही बनारस से लखनऊ के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन शुरू करेगा. यात्रियों को यह सुविधा दिसंबर में मिल सकती है. इससे लखनऊ जाने वाले यात्रियों को काफी सहूलियत मिलेगी.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संसदीय क्षेत्र होने के कारण सभी विभागों की ये कोशिश रही है कि बनारस के लोगों को अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं. वैश्विक पर्यटन केंद्र की ओर बढ़ते बनारस में आने वाले पर्यटकों की संख्या लाखों में रहती है. ऐसे में यहां के लिए परिवहन की व्यवस्था भी सुदृढ़ की जा रही है. रेलवे ने वाराणसी कैंट, बनारस स्टेशन तक विश्वस्तरीय सुविधाएं उपलब्ध कराई हैं. इसका काम लगातार चल भी रहा है. वहीं, बनारस से कई ट्रेनों के साथ ही वंदे भारत ट्रेन का संचालन भी शुरू किया गया है. अब इसमें वाराणसी से रायबरेली-अमेठी होते हुए लखनऊ तक ट्रेन चलाने की तैयारी है.

वाराणसी से लखनऊ रूट पर चल रहीं ये ट्रेनें :रेलवे प्रशासन के अधिकारियों का कहना है कि, वाराणसी से कई शहरों और राज्यों की कनेक्टिविटी बढ़ी है. इस समय वाराणसी से दिल्ली, पटना, पश्चिम बंगाल के साथ ही लखनऊ रूट पर वंदे भारत एक्सप्रेस का आवागमन होता है. इसके साथ ही वाराणसी से लखनऊ रूट पर अन्य ट्रेनों का भी संचालन होता है, जिसमें वरुणा एक्सप्रेस, फरक्का एक्सप्रेस, लखनऊ इंटरसिटी एक्सप्रेस, काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस, बेगमपुरा एक्सप्रेस और मरुधर एक्सप्रेस के साथ ही 12 अन्य ट्रेनें भी लखनऊ रूट पर चल रहीं हैं.

सुबह का समय हो सकता है निर्धारित :अधिकारियों ने बताया कि, वाराणसी से यात्रा करने वाले यात्रियों की बढ़ती संख्या और उनकी सुविधा को देखते हुए लखनऊ के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के संचालन का प्लान बनाया गया है. इसके लिए यात्रियों की भी बहुत समय से मांग हो रही थी. अब ट्रेन को वाराणसी से लखनऊ के रूट पर चलाने की तैयारी कर ली गई है. यह ट्रेन रायबरेली-अमेठी रूट पर चलाए जाने की योजना है. अभी तक इस रूट पर वंदे भारत का संचालन नहीं हो रहा है. इसकी टाइमिंग की बात करें तो बनारस से रवानगी का समय सुबह लगभग 6 बजे से 7 बजे के बीच होगी. लखनऊ से वाराणसी के लिए शाम का समय निर्धारित होगा. लगभग 3:30 घंटे में 320 किमी की दूरी तय कर यह ट्रेन लखनऊ पहुंचा देगी. अभी इस ट्रेन का स्टेशन वाइज किराया निर्धारित नहीं किया जा सका है.

वाराणसी से चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस :वाराणसी-देवघर वंदे भारत एक्सप्रेस वाराणसी से सुबह 6:20 बजे चलती है और देवघर सुबह 13:40 बजे पहुंचती है. इसके बाद देवघर से वाराणसी के लिए यह ट्रेन शाम 3:15 बजे चलती है और वाराणसी सुबह 10:30 बजे पहुंचती है. वहीं, वाराणसी-आगरा वंदे भारत एक्सप्रेस वाराणसी से दोपहर 3:20 बजे चलती है और आगरा जाती है. आठ कोच वाली ट्रेन लगभग 576 किलोमीटर की दूरी 07 घंटे में तय करती है. इसके साथ ही, वाराणसी-नई दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस वाराणसी जंक्शन से सुबह 6 बजे चलती है और नई दिल्ली पहुंचने में करीब 08 घंटे का समय लेती है. वाराणसी से लखनऊ के लिए दिसंबर में चलने वाली वंदे भारत काशी की छठवीं वंदे भारत होगी.

पीएम मोदी ने वाराणसी से दिखाई थी हरी झंडी :बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की पहली सेमी हाईस्पीड ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस (पहली वंदे भारत एक्सप्रेस) को 15 फरवरी 2019 को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था. यह नई दिल्ली-बनारस रूट के लिए थी. वहीं, बनारस से चलने वाली दूसरी वंदे भारत ट्रेन को भी उन्होंने हरी झंडी दिखाई थी. दिल्ली से बनारस और बनारस से दिल्ली के लिए उन्होंने दो जोड़ी वंदे भारत ट्रेनों का संचालन शुरू कराया था. एक ट्रेन लखनऊ से वाया वाराणसी बिहार के लिए संचालित हो रही है. अब उत्तर रेलवे वाराणसी से लखनऊ के लिए एक और वंदे भारत एक्सप्रेस के संचालन की तैयारी कर रहा है.

यह भी पढ़ें :ताजनगरी आगरा को जल्द मिलने जा रही 5वीं वंदे भारत

ABOUT THE AUTHOR

...view details