उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अब दूध का दूध, पानी का पानी चुटकी में... मोबाइल की एक क्लिक से घर बैठे जांच सकेंगे मिल्क की शुद्धता, बनारस की प्रोफेसर ने डेवलप की तकनीक - Mobile identify adulterated milk - MOBILE IDENTIFY ADULTERATED MILK

वर्तमान समय में खास कर दूध, पनीर, खोवे जैसी चीजों में मिलावट का पता नहीं चल पाता है. ऐसे में काशी हिंदू विश्वविद्यालय वाराणसी (Mobile Identify Adulterated Milk) ने घर बैठे दूध की शुद्धता की जांच करने की तकनीक विकसित की है. देखें विस्तृत खबर...

जानें, मिलावटी दूध की जांच के तरीके..
जानें, मिलावटी दूध की जांच के तरीके.. (Photo Credit: ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 21, 2024, 10:42 AM IST

Updated : Aug 21, 2024, 12:56 PM IST

मोबाइल की एक क्लिक से पता चल जाएगी दूध की सच्चाई. देखें विस्तृत खबर (Video Credit : ETV Bharat)

वाराणसी :आपसे कहा जाए कि मोबाइल की एक क्लिक से दूध की शुद्धता पहचानी जा सकती है, तो शायद आप सुनकर हैरान होंगे, लेकिन यह हकीकत है. वाराणसी के काशी हिंदू विश्वविद्यालय ने घर बैठे दूध की शुद्धता की जांच करने की तकनीक विकसित की है. इसके माध्यम से महज अपना मोबाइल से फोटो क्लिक करके दूध की शुद्धता जान सकते हैं.

दूध की जांच के तरीके. (Photo Credit: ETV Bharat)



काशी हिंदू विश्वविद्यालय की भौतिक विज्ञान विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. अर्चना तिवारी बताती हैं कि दूध की शुद्धता मापने के पैमाने कई हैं. हमारे विभाग ने दूध की पहचान करने का घरेलू तरीका विकसित किया है. इसे वाष्पीकरण की प्रक्रिया कह सकते हैं. जिसमें दूध की एक बूंद की तस्वीर लेकर दूध की शुद्धता माप की जा सकती है. इसकी तरीका बेहद आसान है. सबसे पहले दूध की एक बूंद साफ फ़र्श पर गिरानी है. सूखने तक इंतजार करना है और फिर मोबाइल से फर्श पर पड़े दूध की तस्वीर खींचनी है. तस्वीर वाला पारदर्शी नहीं दिख रहा है तो दूध शुद्ध है या फिर उसमें बहुत कम पानी की मात्रा हो सकती है. यदि दूध में अलगाव नजर आ रहा है, उसमें छोटे-छोटे कई घेरे दिख रहे हैं तो दूध मिलावटी है. इसमें यूरिया, डिटर्जेंट, तेल व अन्य पदार्थ मिले हो सकते हैं.





भौतिक विज्ञान विभाग के शोध छात्र तपन बताते हैं कि हम सभी लोग अलग-अलग जगह पर मिलावटी दूध के बारे में पढ़ते हैं. वह बेहद नुकसानदायक होता है. बाजार में मौजूद मशीनरी से हर दिन दूध की शुद्धता का अंदाजा लगाना मुश्किल है, लेकिन फोटो तकनीक से घर बैठे आसानी से दूध की शुद्धता की जांच की जा सकती है. यह तरीका हम सभी के लिए फायदेमंद है.


यह भी पढ़ें : डॉ. प्रांजल को स्वास्थ्य मंत्री ने दिया प्रथम पुरस्कार, BHU के बायोकेमिकल इंजीनियरिंग विभाग में हैं वैज्ञानिक

यह भी पढ़ें : डेयरी में चल रहा था काला कारोबार, छापा मारकर 17 हजार लीटर मिलावटी दूध नष्ट कराया, भाग निकले कर्मचारी

Last Updated : Aug 21, 2024, 12:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details