वाराणसी : ज्योतिष्पीठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर देश की नदियों के लिए वैदिक नामों को पुनर्स्थापित करने की बात कही है. उन्होंने जम्मू-कश्मीर की नदियों के प्राचीन नामकरण पर विशेष जोर दिया है.
बता दें कि ज्योतिष्पीठ आदि शंकराचार्य द्वारा स्थापित चार आम्नाय पीठों में से एक है. शंकराचार्य ने पीएम मोदी को लिखे पत्र में पवित्र नदियों के सर्वोपरि ऐतिहासिक और सांस्कृतिक महत्व को रेखांकित किया है. श्रीमद्भागवत महापुराण और ऋग्वेद जैसे पवित्र हिंदू धर्मग्रन्थों के उद्धरणों का हवाला देते हुए देशवासियों, प्रकृति और विरासत के लिए नदियों के महत्व के साथ-साथ उनके वैदिक नामों पर भी प्रकाश डाला है. इन पवित्र नदियों के नामों में हाल के बदलावों या विकृतियों पर चिंता व्यक्त करते हुए स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने नरेन्द्र मोदी से उनकी वैदिक उपाधियों को बहाल करने की दिशा में एक ऐतिहासिक निर्णय लेने के लिए आग्रह किया है.