उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बनारस में 102 घरों में आज से नहीं आएगा पानी; सीवर कनेक्शन भी काट दिए जाएंगे - VARANASI NEWS

वाराणसी नगर निगम 2.50 करोड़ बकाया टैक्स के भुगतान को लेकर कर रहा सख्ती. बकाएदारों से वसूली की तैयारी.

varanasi nagar nigam cut sewer water connections of 100 houses banaras kashi latest news.
वाराणसी निगर निगम. (photo credit: etv bharat archive)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : 6 hours ago

Updated : 4 hours ago

वाराणसी:वाराणसी नगर निगम इन दिनों हाउस टैक्स, वॉटर टैक्स और अन्य तरह के करों के समय से भुगतान न करने वालों को लेकर सख्त तरीके से निपटने की तैयारी कर रहा है. वाराणसी 102 घर ऐसे चिन्हित किए गए हैं जिन्होंने अभी तक वॉटर और सीवर के बिल का भुगतान नहीं किया है. इन घरों के जल और सीवर दोनों कनेक्शन आज से काटे जाएंगे.


आज से शुरू होगी कार्रवाईः वाराणसी नगर निगम के जनसंपर्क अधिकारी संदीप श्रीवास्तव ने बताया कि जलकर एवं सीवर कर जमा न करने पर जलकल विभाग, नगर निगम 102 भवनों का आज से पेयजल कनेक्शन एवं सीवर कनेक्शन बन्द करने जा रहा है. पिछले दिनों नगर आयुक्त अक्षत वर्मा को राजस्व वसूली की समीक्षा में जानकारी प्राप्त हुई कि शहर में कई ऐसे बड़े बकायेदार हैं जिन्होंने जलकर एवं सीवरकर जमा नही किया है.

बकाएदारों पर कार्रवाई के आदेशःइस संबंध में नगर आयुक्त ने सभी जोनों के बड़े बकायेदारों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिए थे. महाप्रबन्धक जलकल अनूप सिंह ने बताया कि नगर आयुक्त के निर्देश के अनुसार बड़े बकायेदारों को चिन्हित कर लिया गया है, जिसमें वर्तमान समय जलकल विभाग के सभी जोनो में कुल 102 बड़े बकायेदार चिन्हित किये गये हैं. इन पर 2.50 करोड़ का जलकर व सीवरकर बकाया है.


किस जोन में कितने बकाएदारःबकायेदारों में दक्षिणी जोन में कुल 22 भवनों पर रुपये 55.70 लाख, जोन-4 में कुल 19 भवनों पर 66.73 लाख, मध्य जोन में कुल 36 भवनों पर 75.50 लाख तथा उत्तरी जोन में कुल 25 भवनों पर 51.76 लाख का जलकर एवं सीवर कर बकाया है. इन सभी 102 भवन स्वामियों को अपना कर जमा करने हेतु जलकल विभाग द्वारा पूर्व में कई बार प्रयास किया गया तथा कर जमा न करने पर प्रीआरसी नोटिस जारी की गयी थी, परन्तु इन भवन स्वामियों के द्वारा अपना जलकर एवं सीवरकर जमा नही किया गया.


कनेक्शन काटने की कार्रवाईः जलकल एवं सीवर कर जमा न करने के कारण जलकल विभाग के द्वारा इन सभी 102 भवनों का पेयजल कनेक्शन काटने एवं सीवर कनेक्शन को बंद करने की कार्यवाही बुधवार से शुरू हो रही है. कनेक्शन काटे जाने की कार्यवाही जोनल अधिशासी अभियंता एवं सहायक अभियंता के नेतृत्व में अभियान चलेगा.

यह भी पढ़ें : महाकुंभ 2025; सनातन को आगे बढ़ाने के लिए 10 महीने से हाथ उठा रखे हैं बाबा महेश गिरी ने

ये भी पढ़ेंः कानपुर में रावतपुर-कल्याणपुर रेलवे स्टेशन खत्म होंगे, नया स्टेशन बनेगा, दो साल दूसरे रूट से गुजरेंगी ट्रेनें, ये है वजह

Last Updated : 4 hours ago

ABOUT THE AUTHOR

...view details