उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दारोगा बना मजबूर का सहारा; असहाय महिला के पति को श्मशान घाट तक दिया कंधा, कराया अंतिम संस्कार - Varanasi News - VARANASI NEWS

जहां पुलिस का नाम सुनते ही अधिकतर आम लोगों को घबराहट होने लगती है और लोग उससे दूरी बनाने का प्रयास करते है वहीं, ये तस्वीर कुछ अलग ही स्थिति बयां कर रही है.

Etv Bharat
असहाय महिला के पति को कंधा देकर श्मशान घाट ले जाता दारोगा. (फोटो क्रेडिट; Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 19, 2024, 3:20 PM IST

वाराणसी: कमिशनरेट वाराणसी पुलिस की सोशल मीडिया पर वायरल एक तस्वीर ने समाज में खाकी की छवि को यादगार बनाने का काम किया है. ये तस्वीर पुलिस के मानवीय पहलू को भी उजागर करती है. जहां पुलिस का नाम सुनते ही अधिकतर आम लोगों को घबराहट होने लगती है और लोग उससे दूरी बनाने का प्रयास करते है लेकिन, ये तस्वीर कुछ अलग ही स्थिति बयां कर रही है.

दरअसल शनिवार को थाना चेतगंज क्षेत्र के रनिया महाल, तेलियाबाग के रहने वाले झाबर पुत्र मोतीलाल की सांस की पुरानी बीमारी के कारण मृत्यु हो गई. झाबर की बीमारी के चलते उनकी पत्नी लक्ष्मी दूसरों के घर में झाड़ू-पोछा और बर्तन मांजकर किसी तरह अपने परिवार का जीवन यापन कर रही थी।

वहीं शनिवार को झाबर की मृत्यु हो गई और लक्ष्मी के पास अंतिम संस्कार के लिए भी पैसे नहीं थे. वह शव के पास बैठकर रो रही थी. किसी तरह यह सूचना तेलियाबाग चौकी प्रभारी पवन पांडेय तक पहुंची तो वह तत्काल मौके पर पहुंचे और अपने पास से अंतिम संस्कार के पैसे दिए.

इतना ही नहीं शव को कंधा देकर श्मशान घाट तक ले गए और अंतिम संस्कार कराया. 2019 बैच के युवा दारोगा पवन पांडेय के इस मानवतावादी कार्य की लोग काफी सराहना कर रहे हैं.

वहीं इस तरह के कार्य पुलिस के मानवीय चेहरे को उजागर करते हैं. इस तरह के कार्य इन बातों की भी सच्चाई को बयां करते हैं कि पुलिस हर परिस्थितियों में आमजनमानस के साथ खड़ी है.

ये भी पढ़ेंःचूल्हे की चिंगारी से घर में लगी आग, जिंदा जल गई नशे में धुत युवती, घटना से पहले छोटी बहन से हुई थी लड़ाई

ABOUT THE AUTHOR

...view details