वाराणसी : रामनगर थाना क्षेत्र के डोमरी में आयोजित शिवमहापुराण कथा के दौरान चोरी होने की शिकायत पर पुलिस ने 15 महिलाओं के गिरोह को पकड़ा है. ये महिलाएं कथा सुनने के बहाने श्रद्धालुओं के बीच घुस कर चोरी की वारदात को अंजाम देती थीं. महिलाओं के पास से तकरीबन 10 लाख की कीमत की 11 सोने चेन बरामद हुई हैं.
वाराणसी रामनगर थाना क्षेत्र के डोमरी में सतुआ आश्रम की ओर से शिवमहापुराण कथा का आयोजन किया गया है. इसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु कथा सुनने पहुंचते हैं. कथास्थल पर बने खोया-पाया केंद्र पर लगातार श्रद्धालुओं द्वारा अपने सामान चोरी होने की सूचना दी जा रही थी. इसके लिए पुलिस को सूचना दी गई है. इसी बीच कथास्थल पर कुछ लोगों ने एक महिला को चेन चुराते हुए पकड़ा और वहां मौजूद पुलिस के हवाले कर दिया. पकड़ी गई महिला ने पूछताछ में अन्य महिलाओं के शामिल होने की बात बताई गई. इस पर संदेहास्पद 15 महिलाओं को हिरासत में लिया गया.