वाराणसी: दो चरण का चुनाव पूरा होने के साथ ही अब इलेक्शन और तापमान दोनों का पारा चढ़ने लगा है. दो चरण में हुए मतदान के बाद हर राजनीतिक दल अपने जीत के दावे कर रहा है. लेकिन, अब गर्मी की प्रचंडता के साथ उत्तर प्रदेश के कई बड़े जिलों और देश के अलग-अलग हिस्सों में भी इलेक्शन आगे बढ़ने वाला है. वाराणसी में भी चुनावी संग्राम मई के महीने में तेज होगा. नामांकन की प्रक्रिया 7 मई से शुरू होगी और 14 मई तक चलेगी. इसमें प्रधानमंत्री मोदी भी नामांकन के लिए वाराणसी पहुंचेंगे. इसे लेकर एक तरफ जहां बीजेपी तैयारी कर रही है तो, दूसरी तरफ मोदी समर्थक भी तैयारी में जुट गए हैं. यही वजह है कि बनारस में सिल्क का एक खास ढाई मीटर का ऐसा दुपट्टा तैयार करवाया गया है, जो प्रधानमंत्री मोदी के कार्यकाल को संकुचित रूप में बताने का काम कर रहा है.
वाराणसी के चौक इलाके को बनारसी साड़ी कारोबार का महत्वपूर्ण केंद्र माना जाता है. बनारस का यह इलाका शहर दक्षिणी क्षेत्र में आता है, जो बीजेपी का बड़ा गढ़ माना जाता है. यही वजह है, कि यहां के व्यापारी पीएम मोदी को देने के लिए खास तोहफा तैयार करवा रहे हैं. यहां पर बनारसी साड़ी कारोबार से जुड़े विकास भावसिंह ने अपने कुछ व्यापारी साथियों के साथ मिलकर ढाई मीटर के चंदेरी सिल्क पर एक ऐसा दुपट्टा तैयार करवाया है, जो अपने आप में बिल्कुल अलग है.
सफेद रंग के दुपट्टे को मोटे डिजाइनर बॉर्डर के साथ प्रधानमंत्री मोदी के लिए तैयार करवाया गया है. पीएम मोदी 14 मई को नामांकन दाखिल कर सकते हैं. इस उम्मीद के साथ व्यापारी प्रधानमंत्री मोदी को यह खास तोहफा देने की तैयारी में है. साड़ी कारोबारी विकास का कहना है कि प्रधानमंत्री मोदी और एनडीए की गवर्नमेंट में बहुत सी ऐसी योजनाएं और बहुत सही से काम हुए हैं' जो यादगार हैं. जैसे आयुष्मान योजना' बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना, सर्जिकल स्ट्राइक, तीन तलाक, राम मंदिर का निर्माण और मेक इन इंडिया.