जयपुर. सेमी हाई स्पीड ट्रेन वंदे भारत अब जोधपुर से आगरा के लिए दौड़ेगी. वंदे भारत ट्रेनों में काम यात्री भार होने की वजह से ट्रेनों के फेरों में कटौती करके एक ट्रेन के संचालक को नए डेस्टिनेशन पर चलने का निर्णय लिया गया है. अब जल्दी जोधपुर से आगरा वाया जयपुर होकर वंदे भारत ट्रेन शुरू होने जा रही है, हालांकि अभी तक समय निर्धारित नहीं किया गया है.
उत्तर पश्चिम रेलवे के सीपीआरओ कैप्टन शशि किरण के मुताबिक अब जोधपुर से आगरा के लिए सफर करने वाली यात्रियों को भी वंदे भारत ट्रेन की सुविधा मिलने वाली है. जोधपुर से वाया जयपुर होकर आगरा के लिए जल्द वंदे भारत ट्रेन शुरू हो सकती है. जोधपुर से जयपुर और आगरा के लिए सफर करने वाले यात्रियों को इसका लाभ मिलेगा. वंदे भारत सेमी हाई स्पीड ट्रेन से यात्रियों के समय की बचत होगी.
पढ़ें: रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी, कोटा पहुंची पहली वंदे भारत ट्रेन, यात्री बोले- अलग तरह का अनुभव मिला
जानकारी के मुताबिक रेलवे प्रशासन की ओर से वंदे भारत ट्रेन में काम यात्री भार को देखते हुए ट्रेन का संचालन नए डेस्टिनेशन पर करने का निर्णय लिया गया है. इसी वजह से अब जोधपुर से आगरा के लिए वंदे भारत ट्रेन का संचालन करने का फैसला लिया गया है. जोधपुर से साबरमती के लिए चलने वाली वंदे भारत ट्रेन सप्ताह में 6 दिन की बजाय तीन दिन चलेगी. इसी बंदे भारत ट्रेन को सप्ताह में तीन दिन जोधपुर से आगरा के लिए वाया जयपुर होते हुए संचालित किया जाएगा. यात्रियों की मांग को देखते हुए जोधपुर से वाया जयपुर होकर आगरा तक वंदे भारत ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है. काफी समय से यात्रियों की मांग थी कि जोधपुर से जयपुर होते हुए आगरा के लिए वंदे भारत ट्रेन का संचालन किया जाए.
हालांकि अभी रेलवे प्रशासन की ओर से जोधपुर से आगरा के लिए चलने वाली वंदे भारत ट्रेन के संचालन का समय और किराया निश्चित नहीं किया गया है. रेलवे प्रशासन की ओर से जोधपुर से आगरा चलने वाली वंदे भारत ट्रेन के संचालन की समय सारणी, किराया समेत अन्य कार्य योजना की घोषणा की जाएगी.