झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पलामू के रास्ते चलेगी वंदे भारत एक्सप्रेस! सांसद वीडी राम ने रेल मंत्री से की मुलाकात - Vande Bharat Express in Palamu

Vishnu Dayal Ram. पलामू के रास्ते वंदे भारत एक्सप्रेस के जल्द चलने की संभावना है. सांसद वीडी राम ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात कर इसकी मांग की है. वहीं बरवाडीह-चिरमिरी और गया-शेरघाटी रेल लाइन पर काम शुरू करने की भी मांग की है.

Vande Bharat Express in Palamu
सांसद वीडी राम रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को ज्ञापन सौंपते (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 2, 2024, 5:28 PM IST

पलामू: पलामू के रास्ते जल्दी बंदे भारत एक्सप्रेस चलेगी. टाटानगर से वाराणसी तक के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस चलने की मांग उठी है. पलामू के सांसद विष्णु दयाल राम ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की है. इस दौरान पलामू सांसद विष्णु दयाल राम ने पलामू के रास्ते वंदे भारत एक्सप्रेस चलाने की मांग की.

रेल मंत्री से मुलाकात के दौरान सांसद ने बरवाडीह-चिरमिरी और गया-शेरघाटी रेल लाइन का निर्माण कार्य शुरू करने की मांग की है. पलामू सांसद ने रेल मंत्री से कहा है कि टाटानगर-मुरी, रांची-लोहरदगा, डालटनगंज-गढ़वा रोड जपला होते हुए वाराणसी तक वंदे भारत ट्रेन को चलाया जा सकता है, इस रूट पर बड़ी संख्या में वेदे भारत के लिए की यात्री मिलेंगे.

रांची-गढ़वा रोड से सेक्शन का स्पीड भी सौ किलोमीटर प्रतिघंटा है जबकि गढ़वा रोड से डिहरी सेक्शन पर 120 किलोमीटर प्रतिघंटा निर्धारित है. इस रूट पर पलामू और गढ़वा जिला शामिल है जो देश के आकांक्षी जिलों में शामिल है. वंदे भारत एक्सप्रेस के चलने से इलाके के लोगों को काफी फायदा होगा.

बरवाडीह-चिरमिरी और गया-शेरघाटी रेल लाइन पर कार्य शुरू करने की मांग

पलामू सांसद विष्णु दयाल राम ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से बरवाडीह-चिरमिरी रेल लाइन परियोजना एवं गया-शेरघाटी रेल लाइन परियोजना पर कार्य शुरू करने की मांग की है. सांसद ने कहा कि दोनों रेल परियोजना एक समान है और दोनों परियोजना पर कई किलोमीटर तक रेलवे लाइन का निर्माण हो चुका है और करोड़ों खर्च हुए हैं. बरवाडीह-चिरमिरी रेल लाइन परियोजना के पूरा होने से झारखंड से मुंबई की दूरी 450 किलोमीटर जबकि गया-शेरघाटी लाइन बन जाने से रांची से पटना की दूरी कम हो जाएगी.

ये भी पढ़ें-

धनबाद में वंदे भारत एक्सप्रेस का ठहराव नहीं होने से लोग नाराज, बीजेपी सांसद पीएन सिंह को ठहराया जिम्मेदार

गिरिडीह के सरिया में वाराणसी रांची वंदे भारत एक्सप्रेस को इमरजेंसी में रोका, ट्रेन के ऊपरी हिस्से से निकली थी चिंगारी - Malfuntion in Vande Bharat Express

ABOUT THE AUTHOR

...view details