वाराणसीः पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र बनारस को एक और वंदे भारत की सौगात मिलने जा रही है. इसको लेकर रेलवे तैयारी में जुटा हुआ है. नई वंदे भारत ट्रेन वाराणसी के कैंट रेलवे स्टेशन के यार्ड में खड़ी है. आठ कोच वाली यह ट्रेन देखने में बेहद शानदार नजर आ रही है. यह ट्रेन अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है. बता दें कि बनारस यूपी का ऐसा पहला शहर है, जहां से पांचवीं वंदे भारत चलेगी. इसके साथ ही दिल्ली के बाद संभवता: बनारस ही है जहां से 5 वंदे भारत ट्रेनें चलेंगी.
बता दे कि, वाराणसी से देश के अलग-अलग शहरों में चार वंदे भारत ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है, यह पांचवीं ट्रेन होगी जो यात्रियो की सहूलियत के लिए देश को समर्पित होगी. यह ट्रेन भगवा रंग की है. वर्तमान में यह आरपीएफ की निगरानी में यार्ड में खड़ी है. इसी के साथ वाराणसी यूपी का इकलौता ऐसा शहर हो जाएगा जहां से एक साथ पांच रूटों पर वंदे भारत दौड़ेगी.
वाराणसी से नई वंदे भारत की सौग़ात जल्द
कैंट रेलवे स्टेशन के स्टेशन निदेशक गौरव दीक्षित बताते हैं कि यात्रियों की सुविधा को देखते हुए नई वंदे भारत ट्रेन संचालित करने की योजना है, इसका उद्देश्य यात्रा करने वाले लोगों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराना है, साथ ही कनेक्टिविटी को और भी ज्यादा बढ़ाना है. इसी को देखते हुए नई ट्रेन को देश को समर्पित करने की योजना है. अभी तक यह ट्रेन किस रूट पर चलेगी इसका निर्धारण नहीं किया गया है, लेकिन जल्द ही इसका निर्धारण कर इसे शुरू कर दिया जाएगा. यह ट्रेन 600 सीटर होगी.
वाराणसी से हावड़ा रूट पर चलने की संभावना
चार वन्दे भारत ट्रेनों का संचालन वाराणसी से किया जा रहा है. जिनमें दो ट्रेन वाराणसी-नई दिल्ली रूट पर पटना-वाराणसी-लखनऊ रूट पर एक, वाराणसी-रांची रूट पर एक ट्रेन संचालित हो रही है. बीते काफी समय से झांसी, आगरा और हावड़ा रूट पर भी वंदे भारत को शुरू करने की मांग की जा रही है. संभावना जताई जा रही है कि यह नई वंदे भारत ट्रेन वाराणसी से हावड़ा रूट को कनेक्ट करेगी.
पीएम का संसदीय क्षेत्र और देश का बड़ा टूरिस्ट प्लेस
काशी पीएम मोदी का संसदीय क्षेत्र होने के साथ ही यूपी और देश का बड़ा टूरिस्ट प्लेस भी है. यहां से सारनाथ जाने के लिए हर वर्ष बड़ी संख्या में विदेशी टूरिस्ट आते हैं. शायद यही वजह है कि रेलवे यूपी में वंदे भारत की संख्या में तेजी से इजाफा कर रहा है.