झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

देवघर से वाराणसी के बीच वंदे भारत ट्रेन की शुरुआत, पीएम मोदी ने ऑनलाइन दिखायी हरी झंडी - Vande Bharat Express - VANDE BHARAT EXPRESS

Vande bharat train from Deoghar.देवघर के लोगों को पीएम मोदी ने बड़ी सौगात दी है. पीएम ने देवघर से वाराणसी तक वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इसे लेकर देवघर के लोगों में खासा उत्साह नजर आया.

Vande Bharat Train From Deoghar
देवघर के बैद्यनाथ धाम स्टेशन पर खड़ी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन. (फोटो-ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 15, 2024, 4:57 PM IST

देवघर: बैद्यनाथ धाम रेलवे स्टेशन से रविवार को वंदे भारत ट्रेन की शुरुआत हुई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑनलाइन हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना किया. बैद्यनाथ धाम स्टेशन पर गोड्डा लोकसभा क्षेत्र के सांसद निशिकांत दुबे, रेल राज्य मंत्री वी सोमन्ना,विधायक नारायण दास,पूर्वी रेलवे के जीएम सहित कई गणमान्य मौजूद रहे.

बयान देते गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे. (वीडियो-ईटीवी भारत)

झारखंड में बढ़ रहे आधुनिक संसाधनः पीएम

रांची एयरपोर्ट से लोगों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि एक समय था जब देश के कुछ राज्य ही आधुनिक संसाधन से जुड़े हुए थे. झारखंड जैसे राज्य आधुनिक संसाधनों से हमेशा ही वंचित रहे, लेकिन भारतीय जनता पार्टी की सरकार आने के बाद झारखंड भी आधुनिक संसाधनों से लैस हो रहा है. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में झारखंड की जनता को भारत सरकार की तरफ से और भी कई सौगात मिलेगी.

झारखंड को विकास का आशीर्वाद

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज के दिन झारखंड को विकास का नया आशीर्वाद मिला है. झारखंड के हजारों लोग पीएम आवास योजना के तहत अपने घर में रह रहे हैं और अब वंदे भारत ट्रेन से अब यात्रा कर पाएंगे.

बैद्यनाथ धाम स्टेशन का पुनर्जन्म हुआः सांसद

वहीं मौके पर मौजूद सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि बैद्यनाथ धाम स्टेशन का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आशीर्वाद से आज फिर से पुनर्जन्म हो गया है. उन्होंने कहा कि वंदे भारत ट्रेन का सिर्फ देवघर के लोगों को ही नहीं, बल्कि दुमका और गोड्डा के लोगों को भी लाभ मिलेगा. साथ ही उन्होंने कहा कि भागलपुर से हावड़ा जाने वाली ट्रेन का स्टॉपेज हंसडीहा स्टेशन भी रखा जाएगा.

ट्रेन चालक ने भी जतायी खुशी

वहीं वंदे भारत ट्रेन के चालक ने कहा कि उन्हें बहुत खुशी हो रही है कि आज देवघर से वाराणसी तक वंदे भारत की शुरुआत हो रही है. उन्होंने कहा कि बाबा विश्वनाथ धाम से बैद्यनाथ धाम तक के लिए लोगों को इस ट्रेन से लाभ होगा.

ये भी पढ़ें-

झारखंड में रेल राज्य मंत्रीः देवघर, जसीडीह और बैधनाथ धाम स्टेशन का किया निरीक्षण - Minister of State for Railways

PM MODI JHARKHAND TOUR LIVE UPDATE: पीएम मोदी ने रांची से 6 वंदे भारत ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी, जमशेदपुर में भरी हुंकार - PM Modi Jharkhand Tour

हम झारखंड के सपनों को करेंगे साकार, रांची एयरपोर्ट से पीएम मोदी का ऑनलाइन संदेश - PM Modi Jharkhand Visit

ABOUT THE AUTHOR

...view details