लखनऊ: रेलवे ने अपरिहार्य कारणों से गोरखपुर से प्रयागराज वाया लखनऊ चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को लखनऊ से प्रयागराज के बीच 4 फरवरी तक निरस्त कर दिया है. सूत्र बताते हैं कि श्रद्धालुओं की भीड़ के चलते ट्रेन कैंसिल की गई है.
पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि ट्रेन संख्या 22549 गोरखपुर प्रयागराज वाया लखनऊ के लिए चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस गोरखपुर से सुबह 6.05 बजे चलकर सुबह 10.20 बजे चारबाग रेलवे स्टेशन पहुंचती है. 10 मिनट रुकने के बाद ट्रेन सुबह 10.30 बजे प्रयागराज के लिए रवाना हो जाती है. यह ट्रेन दोपहर 10.35 बजे प्रयागराज जंक्शन पहुंच रही थी.
बता दें कि वंदे भारत एक्सप्रेस वीआईपी ट्रेन है, लेकिन इन दिनों लखनऊ से प्रयागराज के लिए बडी संख्या में श्रद्धालु महाकुंभ स्नान के लिए जा रहे हैं. नौचंदी, त्रिवेणी, इंटरसिटी सहित सभी ट्रेनों में भीड़ उमड रही है. सूत्र बताते हैं कि वंदेभारत एक्सप्रेस में भी श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने लगी थी, जिसके चलते ट्रेन लखनऊ से प्रयागराज के बीच कैंसिल कर दी गई. हालांकि, रेलवे अधिकारियों का कहना है कि परिचालन संबंधी कारणों से ट्रेन को रद करने का फैसला लिया गया है. वंदे भारत एक्सप्रेस में लखनऊ से प्रयागराज के लिए चेयरकार का किराया 850 रुपये और एग्जीक्यूटिव क्लास का 1455 रुपये है.
प्रयागराज में नहीं रुकेंगी मुंबई की ट्रेनें, होंगी डायवर्ट :रेलवे प्रशासन की ओर से अपरिहार्य परिचालन संबंधी कारणों से मुंबई से गोरखपुर व छपरा जाने वाली ट्रेनों को प्रयागराज, नैनी, प्रयाग जंक्शन, फाफामऊ में स्टॉपेज नहीं दिया जाएगा. सोमवार को ट्रेनें डायवर्ट रहेंगी. पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि गोरखपुर से तीन फरवरी को चलने वाली 15018 गारेखपुर लोकमान्य तिलक टर्मिनस (मुंबई) एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोरखपुर बाराबंकी चारबाग के रास्ते चलाई जाएगी. यह ट्रेन फाफामऊ, प्रयाग, प्रयागराज जंक्शन, नैनी में नहीं रुकेगी. छपरा से सोमवार को चलने वाली 11060 छपरा लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस शाहगंज-लखनऊ-कानपुर सेंट्रल के रास्ते चलाई जाएगी. ट्रेन नैनी व प्रयागराज स्टेशनों पर नहीं रुकेगी. लखनऊ जंक्शन से तीन व चार को चलने वाली 15008 लखनऊ जंक्शन वाराणसी सिटी कृषक एक्सप्रेस वाराणसी सिटी की जगह गोरखपुर में यात्रा समाप्त करेगी. वाराणसी सिटी से तीन, चार व पांच को चलने वाली 15007 वाराणसी सिटी-लखनऊ जंक्शन एक्सप्रेस वापसी में गोरखपुर से चलाई जाएगी.