डीडवाना (कुचामन):मकराना के किरडोलिया सर्किल रोड पर रात करीब 8:30 बजे एक बड़ी घटना घटित हुई. अवैध रूप से गैस रिफलिंग करते समय एक वैन में आग लग गई. इस दौरान गैस रिफलिंग के प्रयास में एक युवक गंभीर रूप से झुलस गया, जबकि पास में खड़ी दो मोटरसाइकिल भी आग की चपेट में आकर जल गईं.
थाना प्रभारी सुरेश चौधरी ने बताया घटना उस समय घटी जब किरडोलिया सर्किल जुसरी रोड स्थित एक गैराज में मारुति वैन में अवैध रूप से गैस रिफलिंग की जा रही थी. अचानक गैस सिलेंडर भभकने से वैन में आग लग गई. आग लगते ही आसपास के लोग तुरंत आग बुझाने के प्रयास में जुट गए, लेकिन एक युवक के शरीर पर आग लग गई और वह झुलस गया. इस दौरान पास में खड़ी दो मोटरसाइकिल भी आग में जलकर राख हो गईं.
पढ़ें: बड़ा हादसा : शॉर्ट सर्किट से घर में लगी आग, युवक जिंदा जला - BANSWARA ACCIDENT
आग को बेकाबू होते देख, मौके पर खड़े लोग तेज़ी से अन्य गैस सिलेंडरों को बाहर फेंकने में सफल रहे, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया. गैस रिफलिंग का गैराज एक आबादी क्षेत्र में स्थित था, जिससे वहां अफरा-तफरी मच गई. घटना की सूचना मिलने के बाद दमकल और पुलिस टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
दो मोटरसाइकिल भी जलकर राख (फोटो ईटीवी भारत कुचामनसिटी) पुलिस द्वारा घटना की जांच की जा रही है, और सीआई सुरेश चौधरी ने बताया कि वैन में एलपीजी गैस किट लगा हुआ था, और दूसरे गैस सिलेंडर से किट में रिफलिंग करते समय आग लगी थी. रेगुलेटर भी बरामद हुआ है. सीआई सुरेश चौधरी ने यह भी बताया कि लगभग 8 महीने पहले भी शहर में गैस सिलेंडर से बड़ा हादसा हुआ था, जिससे यह मामला और भी गंभीर बन जाता. क्षेत्रवासियों की शिकायत के आधार पर अवैध रूप से गैस रिफलिंग करने वाले व्यक्ति के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.