कोटा:सुप्रीम कोर्ट के आरक्षण में वर्गीकरण के फैसले के विरोध में आरक्षित वर्ग के कुछ संगठन उतर गए हैं. अब कोर्ट के फैसले के समर्थन में आरक्षित वर्ग के कुछ संगठन मैदान में आ गए हैं. जिनमें वाल्मीकि समाज भी शामिल है. वाल्मीकि समाज के संगठन ने कोटा में धन्यवाद रैली निकालना का तय किया है. यह रैली 28 अगस्त को निकाली जाएगी.
अनुसूचित जाति वंचित वाल्मीकि समाज उप वर्गीकरण समिति कोटा संभाग के सदस्य राकेश सफेला ने बताया कि आरक्षण का लाभ केवल ऊपरी लोगों को ही मिला है. अब आरक्षण का फायदा ले रहे हैं. वहीं आगे इसका फायदा लेते रहेंगे, जबकि आरक्षण का फायदा नहीं लेने वाले लोग अभी भी वंचित ही हैं. क्योंकि उनके पास सुविधा का अभाव है, लेकिन आरक्षण का लाभ लेकर कई लोग सुविधा संपन्न हो चुके हैं. ऐसे में राजस्थान में हम इस व्यवस्था को लागू करने की मांग करेंगे, ताकि वंचित आरक्षित वर्ग के लोगों को फायदा हो.