बिहार

bihar

ETV Bharat / state

वाल्मीकिनगर में वोटिंग खत्म, शाम 6 बजे तक 58.25 फीसदी हुआ मतदान, 4 जून को आएंगे नतीजे - VOTING IN VALMIKI NAGAR - VOTING IN VALMIKI NAGAR

VALMIKI NAGAR LOK SABHA SEAT: लोकसभा चुनाव के छठे चरण में वाल्मीकिनगर लोकसभा सीट का चुनाव खत्म हो गई है. शाम 6 बजे तक 58.25 फीसदी वोटिंग हुई. यहां मुख्य मुकाबला जेडीयू के सुनील कुमार कुशवाहा और आरजेडी के दीपक यादव के बीच है लेकिन 2020 में हुए उपचुनाव के उपविजेता प्रवेश मिश्रा भी तगड़े दावेदार माने जा रहे हैं.

VOTING IN VALMIKI NAGAR
वाल्मीकिनगर लोकसभा चुनाव (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 25, 2024, 6:59 AM IST

Updated : Jun 4, 2024, 6:28 PM IST

वाल्मीकिनगर:लोकसभा चुनाव के छठे चरण की वोटिंग खत्म हो गई है. वाल्मीकिनगर में 58.25 परसेंट वोटिंग हुई है. वोटिंग को लेकर मतदाताओं में खासा उत्साह देखने को मिला. यहां शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हो गया. मतदान को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह देखा गया. वोटिंग को लेकर सुरक्षा के चाक चौबंद प्रबंध किए गए थे.

Valmiki Nagar Lok Sabha Seat Voting Updates:

  • वाल्मीकिनगर में शाम 6 बजे वोटिंग खत्म, 58.25 % वोटिंग हुई
  • वाल्मीकिनगर में शाम 5 बजे तक 54.09 परसेंट मतदान
  • वाल्मीकिनगर में दोपहर 3 बजे तक 47.49 परसेंट मतदान
  • वाल्मीकिनगर में दोपहर 1 बजे तक 36.64 परसेंट मतदान
  • वाल्मीकिनगर में सुबह 11 बजे तक 20.11 परसेंट मतदान
  • वाल्मीकिनगर में सुबह 9 बजे तक 8.55 परसेंट मतदान
  • बगहा सदर विधायक राम सिंह ने अपने पत्नी के साथ किया मतदान
  • दिव्यांग महिला ने बूथ संख्या 70 पर किया मतदान
  • बूथ संख्या 91 पर वोटिंग बाधित, ईवीएम खराब
  • बूथ संख्या 79 पर मतदान शुरू, ईवीएम में आई थी खराबी
  • बूथ संख्या 79 पर आधा घंटा से वोटिंग बाधित, सिर्फ दो वोट पड़े
  • बगहा के मतदाताओं में दिख रहा उत्साह, सुबह से हीं बूथ पर पहुंच वोट देने का कर रहे इंतजार
  • वाल्मीकि नगर लोकसभा क्षेत्र के बगहा में मतदान के लिए 1828 बूथों पर 24 कंपनी, 1 प्लाटून CAPF, 2000 SPF फोर्स की तैनात
  • वाल्मिकी नगर लोकसभा क्षेत्र के मॉडल बूथ 55 पर लगी भीड़
  • वाल्मिकी नगर में सुबह 7 बजे मतदान शुरू

1828 मतदान केंद्र बनाए गये: वाल्मीकिनगर लोकसभा सीट के अंतर्गत आनेवाले सभी 6 विधानसभा क्षेत्रों में 1 हजार 828 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. हर बूथ पर मतदाताओं को भयमुक्त माहौल देने के लिए जिला प्रशासन ने कई खास इंतजाम किए हैं. इसके अलावा अधिक से अधिक संख्या में लोग मतदान के लिए पहुंचे इसके लिए भी विशेष तैयारी की गयी है.

मतदाताओं की कुल संख्या: 2024 के लोकसभा चुनाव में वाल्मीकिनगर लोकसभा सीट से अपना मनपसंद उम्मीदवार चुनने के लिए कुल 18 लाख 15 हजार 73 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे. जिनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 9 लाख 60 हजार 632 है जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 8 लाख 54 हजार 370 है. इसके अलावा थर्ड जेंडर के भी 71 मतदाता हैं,

6 विधानसभा सीटों में 5 पर NDA का कब्जा: वाल्मीकिनगर लोकसभा सीट के अंतर्गत कुल 6 विधानसभा क्षेत्र हैं.वाल्मीकि नगर, रामनगर,नरकटियागंज, बगहा, लौरिया और सिकटा. इन 6 विधानसभा सीटों में से 5 पर NDA का कब्जा है जबकि सिकटा पर सीपीआईएमएल का कब्जा है.

मुकाबले को त्रिकोणीय बना रहे हैं प्रवेश: वाल्मीकिनगर लोकसभा सीट पर मुख्य मुकाबला तो जेडीयू कैंडिडेट सुनील कुमार कुशवाहा और आरजेडी के दीपक यादव के बीच है लेकिन प्रवेश मिश्रा के मैदान में आ जाने से मुकाबला रोचक बन गया है. प्रवेश मिश्रा ने उपचुनाव कांग्रेस के टिकट पर लड़ा था और सुनील कुशवाहा को कड़ी टक्कर दी थी.

पढ़ें-

बिहार में छठे चरण का चुनाव बेहद अहम, एक क्लिक में जानें कौन किस पर भारी - bihar Lok Sabha election Phase 6

'देश में बदलाव की हवा बह रही'- शशि थरूर ने INDIA गठबंधन की जीत का किया दावा - lok sabha election 2024

अंतिम दो चरण में बिहार बीजेपी ने झोंकी पूरी ताकत, 2019 में 16 सीटों पर था NDA का कब्जा - Lok sabha election 2024

Last Updated : Jun 4, 2024, 6:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details