राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Rajasthan: पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने सफाई कर्मचारियों की भर्ती निकालने में भी पेपर लीक जैसा काम किया : सीएम भजनलाल - SAFAI SHRAMIK UNION PROGRAM

सफाई श्रमिक संघ का आभार कार्यक्रम. सीएम बोले- पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने सफाई कर्मचारियों की भर्ती निकालने में भी पेपर लीक जैसा काम किया था.

CM Bhajanlal
सीएम भजनलाल (Valmiki and Safai Shramik Union Program)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 21, 2024, 7:28 PM IST

जयपुर: पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने सफाई कर्मचारियों की भर्ती निकालने में भी पेपर लीक जैसा ही काम किया था, जबकि बीजेपी सरकार 23 हजार 820 सफाई कर्मचारियों की भर्ती करने जा रही है और लॉटरी के जरिए कर्मचारियों का चयन होगा. ये कहना है प्रदेश के मुखिया भजनलाल शर्मा का. सोमवार को संयुक्त वाल्मीकि एवं सफाई श्रमिक संघ की ओर से आयोजित आभार कार्यक्रम में शिरकत करते हुए मुख्यमंत्री ने ये बात कही. इस दौरान उन्होंने वाल्मीकि समाज के छात्रों के लिए हॉस्टल बनाने की भी घोषणा की, साथ ही मंच से कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा.

राज्य में सफाई कर्मचारी के पद पर भर्ती के लिए नगरीय निकायों में सैनिटेशन का 1 वर्ष का कार्य अनुभव होने की शर्त लागू करते हुए बीते दिनों राज्य सरकार ने 23820 पदों पर सफाई कर्मचारियों की भर्ती विज्ञप्ति निकली, जिससे खुश वाल्मीकि समाज सोमवार को जयपुर के रामलीला मैदान में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का आभार प्रकट करने के लिए इकट्ठा हुआ. इस दौरान मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में आगामी विधानसभा उपचुनाव में वाल्मीकि समाज को साधने की भी कोशिश की, साथ ही कांग्रेस पर भी जमकर निशाना साधा.

सीएम भजनलाल का बड़ा बयान... (ETV Bharat Jaipur)

उन्होंने कहा कि जब भी कोई चुनाव आते हैं तो कांग्रेस झूठ और लूट की बात करती है. कोई ना कोई नई अफवाह फैलाने का काम करती है. पिछले शासनकाल में भर्तियों में पेपर लीक जैसा काम किया और सफाई कर्मचारियों की भर्ती निकालने में भी पेपर लीक जैसा ही काम था. जबकि बीजेपी सरकार ने वाल्मीकि समाज के कहे अनुसार सफाई कर्मचारियों की भर्ती निकालने का काम किया. अब लॉटरी के माध्यम से नगरीय निकाय सफाई कर्मचारियों का चयन होगा. इससे पहले 2018 में भी बीजेपी सरकार ने 21 हजार सफाई कर्मचारी की भर्ती की थी और अब करीब 24 हजार सफाई कर्मचारियों की भर्ती करने जा रहे हैं.

उन्होंने बताया कि इसके अलावा 60 हजार चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की भर्ती करने जा रहे हैं. अब कोई भी गांव कोई भी ढाणी कोई भी घर ऐसा नहीं होगा, जिसमें युवाओं को नौकरी नहीं होगी. 5 साल में चार लाख सरकारी नौकरियों की भर्ती करेंगे और 6 लाख नौकरियां प्राइवेट सेक्टर में युवाओं को देंगे. सरकार ने 2 साल की भर्तियों का कैलेंडर निकाला है. कितनी परीक्षा, कब-कब होगी ये हर युवा को पता लग गया.

पढ़ें :Rajasthan: Valmiki Samaj Demand : सफाई कर्मचारियों के 100% सीटों पर नौकरी देने की मांग, सरकार को अल्टीमेटम

वहीं, उन्होंने राइजिंग राजस्थान को लेकर कांग्रेस की ओर से उठाई जा रहे सवालों पर चुटकी लेते हुए जवाब दिया. मुख्यमंत्री ने कहा राइजिंग राजस्थान के तहत 15 लाख करोड़ के MOU हुए हैं, क्या इस पैसे को बोरे भर कर लेकर आते ?. कांग्रेस क्या बोलती है और क्या करती है ये जनता जान चुकी है. इसीलिए उन्हें कहां बैठाया ये जान लेना चाहिए. इस दौरान मुख्यमंत्री ने वाल्मीक समाज के लिए भी घोषणा करते हुए कहा कि समाज के पढ़ने वाले बच्चों के रहने के लिए हॉस्टल बनाएंगे. विधायक कोष से कालीचरण सराफ इसके लिए फंड देंगे तो सरकार हॉस्टल के लिए जमीन देगी. वहीं, उन्होंने वाल्मीकि समाज के नवल जी महाराज का जोधपुर में पैनोरमा बनाने का भी एलान किया.

इस पहले मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने कहा कि बीमारियों और गंदगी से बचाने का काम वाल्मीकि समाज करता आया है. आज जनसंघ का स्थापना दिवस भी है और प्रधानमंत्री मोदी ने सफाई का जो प्रण लिया था, उसे वाल्मीकि समाज ने ही आगे बढ़ाने का काम किया है. वहीं, उन्होंने अपनी लंदन यात्रा का जिक्र करते हुए बाबा साहब अंबेडकर को भी याद किया. वहीं, कार्यक्रम में मौजूद रहे विधायक कालीचरण सराफ ने वाल्मीकि समाज के छात्रों के लिए हॉस्टल बनाने का फंड अपने विधायक कोष से देने का एलान किया. साथ ही बीजेपी सरकार की ओर से वाल्मीकि समाज के लिए किए गए कार्यों को भी गिनाया. इस दौरान मंच पर हेरिटेज और ग्रेटर नगर निगम की महापौर कुसुम यादव और सौम्या गुर्जर भी मौजूद रही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details