चंडीगढ़:शायरों और कवियों के लिए जैसे बसंत का महीना होता है, ठीक उसी तरह प्यार का इजहार करने और कपल्स के लिए फरवरी का महीना माना जाता है. फरवरी के पूरे एक हफ्ते प्यार भरे दिनों में प्यार का इजहार किया जाता है. प्रेम की भावना जितनी विशेष होती है, इसका इजहार भी उतना ही खास होता है. आपके प्रेम को बहुत खूबसूरत शब्दों की माला में पिरोने वाले कुछ बेहद खास गाने हैं. जिन्हें आप अपने प्रेमियों को डेडिकेटिड कर सकते हैं और प्यार का इजहार शानदार अंदाज में कर सकते हैं. तो चलिए जानते हैं कौन-कौन से खास गाने आपके वैलेंटाइन को बना सकते हैं बेहद खास.
आजकल प्यार का इजहार करने का अंदाज भले नया हो, लेकिन पुराने गीत आज भी प्रेमियों के दिलों पर राज करते हैं. पुराने समय के गीतकार और लिरिस्क आर्टिस्ट लोगों को मदहोश कर देते हैं. आप अपने वैलेंटाइन वीक और डे की शुरुआत इस बेहत रोमांटिक और शानदार गीत से कर सकते हैं. एलबम का नाम है कॉलेज के दिन और इस गाने को मनोहर शेट्टी और सोनाली वाजपेई ने गाया है. गाने के बोल है..वैंलेटाइन डे पे प्रेमी मिलते हैं..तोहफा देके अपना प्यार जताते हैं. दिल की बात मैं कह दूं तुम को आज ही जिससे मुझे है प्यार वो लड़की है यही...वैलेंटाइन्स डे पर कह दूं मैं अनकही.. तो इस गाने के जरिए आप भी अपने लवर को कहिए अपने दिल की बात.
टॉप लिस्ट में शामिल वरुण धवन और कृति सेनन का सुपरहिट सॉन्ग तू मेरा कोई न होके भी कुछ लागे, किया रे जो भी तूने कैसे किया रे... जिया को मेरे बांध ऐसे लिया रे, समझ के भी मैं समझ न सकूं.. इस खूबसूरत गाने को अरिजीत सिंह ने मदहोश कर देने वाली आवाज से युवाओं के दिलों तक पहुंचाया है. इस गाने से आप अपने प्रेमी को प्यार का इजहार कर सकते हैं.
कुमार सानू की दीवानगी भरी आवाज से आज के युवा भी मदहोश हो जाते हैं. कुमार सानू का सुपरहिट गाना ये दिल आशिकाना..दिलजलों का है ये ठिकाना, ये मुहब्बत का है दीवाना आके इसमें फिर तुम न जाना हो... आज भी युवाओं के दिलों पर राज करता है. ये गाना कई सालों बाद भी नया सा लगता है. इस गाने को कुमार सानू के साथ-साथ अलका यागनिक ने भी अपनी बेहद खनकती आवाज से लोगों को दीवाना बनाया है.
अगर आप इस वैलेंटाइन डे पर अपने लवर के साथ डेट पर जाना चाहते हैं और उन्हें 90 के दशक के गाने के साथ इंप्रेस करना चाहते हैं. तो इस गाने को प्ले कर उम्रभर के लिए मांगे अपने लवर का साथ. जब कोई बात बिगड़ जाए, जब कोई मुश्किल पड़ जाए तुम देना साथ मेरा, ओ हमनवा...न कोई है, न कोई था, जिंदगी में तुम्हारे सिवा, तुम देना साथ मेरा ओ हमनवा... इस बेहद खूबसूरत गाने को कुमार सानू और साधना सरगम ने अपनी मदहोश आवाज से युवाओं के दिल तक पहुंचाया है. ये गाना उम्र के किसी भी पड़ाव में आपके पार्टनर को स्पेशल फील करवाता है.
गाने जितने पुराने होते हैं, दिल को उतना ही सुकूं दे जाते हैं और अगर दिल में सच्चा प्यार हो तो गाने को चार चांद लग जाते हैं. ये नगमे आपको और आपके पार्टनर को जरुर स्पेशल फील करवा सकते हैं. इस वैलेंटाइन डे पर आप अपने पार्टनर या लवर को माधुरी दीक्षित के इस सॉन्ग को डेडिकेट कर सकते हैं. बहुत प्यार करते हैं तुमको सनम, कसम चाहे ले लो खुदा की कसम...हमारी गजल है तसवपुर तुम्हारा, तुम्हारे बिना अब न जीना गवारा, तुम्हे यूं ही चाहेंगे जब तक है दम...बहुत प्यार करते है तुमको सनम. इस गाने में दिग्गज गायिका अनुराधा पौडवाल ने अपनी शानदार आवाज दी है.