छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

भिलाई में विधायक और पूर्व मंत्री के बंगले का विवाद, साहू के बंगले में सेन ने किया गृह प्रवेश - Vaishali Nagar MLA Rikesh Sen - VAISHALI NAGAR MLA RIKESH SEN

भिलाई के वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन पर ताम्रध्वज साहू के बंगले में जबरिया प्रवेश का आरोप लगा है. पूर्व मंत्री ताम्रध्वज साहू ने दावा किया कि जिस बंगले में रिकेश सेन जबरदस्ती घुसे हैं वह आज भी उनके नाम पर एलॉट है. Dispute Over Bungalow In Bhilai, Bhilai News, Chhattisgarh News

Vaishali Nagar MLA Rikesh Sen
भिलाई में पूर्व मंत्री गृहमंत्री के बंगले में विधायक रिकेश सेन का कब्जा (ETV Bharat Chhattisgarh)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jul 4, 2024, 12:13 PM IST

Updated : Jul 6, 2024, 6:30 AM IST

भिलाई:भिलाई के सेक्टर 9, सड़क नंबर 12 के बंगला नंबर 3 में बुधवार को काफी गहमागहमी का माहौल दिखा. विधायक रिकेश सेन अपने परिवार और समर्थकों के साथ इस बंगले में पहुंचे. पंडित को बुलाकर गृह प्रवेश की पूजा कराई. इस घटना के बाद बड़ा विवाद खड़ा हो गया है. दरअसल ये बंगला छत्तीसगढ़ के पूर्व गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू के नाम पर अलॉट है. खुद ताम्रध्वज साहू ने दावा किया है कि बंगला बीएसपी से उनके नाम पर अलॉट किया गया है जिसके मालिक अब भी वह है.

ताम्रध्वज साहू के बंगले में रिकेश सेन ने किया गृह प्रवेश (ETV Bharat Chhattisgarh)

ताम्रध्वज साहू ने विधायक रिकेश सेन पर बंगला कब्जा का आरोप लगाया:ताम्रध्वज साहू ने कहा - "वीडियो में देखा कि बंगले के बाहर विधायक रिकेश सेन का बोर्ड लगा हुआ है. भाजपा जिंदाबाद के नारे लगाए जा रहे हैं. भिलाई स्टील प्लांट ने सांसद और मंत्री रहने के दौरान बंगला मेरे नाम एलॉट किया था. कुछ लोगों के बंगले में ताला तोड़कर घुसने की जानकारी मिली है. बंगले से कौन सा सामान निकाला है, कौन सा सामान रखा है. इस बारे में भिलाई स्टील प्लांट के सीईओ और दुर्ग एसपी जितेन्द्र शुक्ला से बात की है. मकान मेरे नाम पर है. उस पर मेरा कब्जा है.

भिलाई में पूर्व मंत्री गृहमंत्री के बंगले में विधायक रिकेश सेन पर कब्जा का आरोप (ETV Bharat Chhattisgarh)

ताम्रध्वज साहू का दावा बंगला उनके नाम पर अलॉट: मंत्री साहू ने आगे कहा-" भिलाई स्टील प्लांट प्रबंधन की तरफ से जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों को कई बंगले एलॉट किए गए हैं. जो विधायक, सांसद और मंत्री नहीं रहते हुए भी बंगले अब भी उनके कब्जे में हैं. ऐसे में मुझे जो मकान एलॉट है वो बिना मेरी जानकारी के किसी और को कैसे दिया जा सकता है. भिलाई का नियम है कि जब तक वह मकान सरेंडर नहीं करता तब तक जबरदस्ती मकान नहीं लिया जा सकता. "

सत्ता का दुरुपयोग करने का आरोप: ताम्रध्वज साहू ने भाजपा पर सत्ता का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार रहने के दौरान कभी दूसरे पूर्व मंत्रियों, विधायकों के साथ ऐसा नहीं किया गया. ऐसे में इस तरह किसी के घर का ताला तोड़कर अंदर घुसना गलत है. छवि खराब करने के लिए भी ऐसा किया जा सकता है.

रामानुजगंज में 1 करोड़ 14 लाख के धान का गबन, 12 पर FIR, 2 मुख्य आरोपी गिरफ्तार - Embezzlement In Paddy Procurement
कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव का भिलाई स्टील प्लांट के खिलाफ हल्ला बोल - Congress MLA Devendra Yadav
भिलाई गोलीकांड के आरोपी अंकुर शर्मा के घर चला बुलडोजर, मुख्य आरोपी अमित जोश अब भी फरार - Bhilai Firing Case Update
Last Updated : Jul 6, 2024, 6:30 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details