जयपुर.राजस्थान की सभी 25 लोकसभा सीटों पर मतदान हो चुका है और अब सभी को बेसब्री से 4 जून का इंतजार है, जब लोकसभा चुनाव का परिणाम आएगा. इस बीच सिरोही-जालोर लोकसभा सीट से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़े वैभव गहलोत ने अपने संसदीय क्षेत्र के आदिवासी बच्चों के उत्थान के लिए नोबल पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी के साथ मिलकर काम करने का ऐलान किया है. इसे लेकर उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट कर बच्चों के लिए एक खास संकल्प लिया है.
उन्होंने X पर एक पोस्ट में लिखा,'लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान मैंने देखा कि जालोर-सिरोही के दूरदराज के क्षेत्र में भी पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार की योजनाओं का लाभ जनता को मिला और उससे उनका जीवनस्तर बेहतर हुआ. लेकिन मैंने महसूस किया कि यहां बच्चों (विशेषकर आदिवासी बाहुल्य इलाकों के बच्चों) की जीवनदशा में सुधार की और आवश्यकता है. इसके लिए सरकार के स्तर पर होने वाले कार्यों के अलावा भी काम करने की आवश्यकता है'.
पढ़ें:वैभव गहलोत के लिए बेनीवाल की चुनावी सभा, बोले- इंडिया गठबंधन एनडीए को बड़े अंतर से हराएगा
परिणाम चाहे जो हो, करता रहूंगा सेवा: इसी पोस्ट में वैभव गहलोत ने आगे लिखा, 'मैंने चुनाव के दौरान वादा किया था कि चुनाव का परिणाम चाहे जो भी हो, मैं जालोर-सिरोही की सेवा करता रहूंगा. यहां के बच्चों की स्थिति में सुधार के संबंध में कार्ययोजना बनाने के लिए मैंने नोबल पुरस्कार विजेता एवं बचपन बचाओ आंदोलन के प्रणेता कैलाश सत्यर्थी जी से चर्चा की है. उनके मार्गदर्शन में जालोर-सिरोही में बच्चों के हित में कार्य करने के लिए आप सभी के सहयोग की आवश्यकता रहेगी'.
सुधार एक लंबी प्रक्रिया:वैभव गहलोत ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इस पोस्ट में आगे लिखा, 'मैं जानता हूं कि वहां की स्थिति में सुधार लाना एक लंबी प्रक्रिया होगी. लेकिन हम सभी मिलकर इस स्थिति में परिवर्तन लाने का प्रयास करेंगे. मैं आशा करता हूं कि इस कार्य में और भी लोगों का सहयोग मिलेगा और हम स्थिति में बदलाव ला सकेंगे.' बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत ने इस बार सिरोही-जालोर संसदीय क्षेत्र से चुनाव लड़ा था. पिछले लोकसभा चुनाव में उन्होंने जोधपुर से चुनाव लड़ा था लेकिन भाजपा के गजेंद्र सिंह शेखावत से वे चुनाव हार गए थे.