कोरबा: भारत सरकार के रेल मंत्रालय और जल शक्ति मंत्रालय में केंद्रीय राज्य मंत्री वी सोमन्ना कोरबा दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने नगर पालिका निगम, कोरबा के वार्ड क्रमांक 52 स्थित एसएलआरएम केंद्र का निरीक्षण किया. कचरा संग्रहण कर इसका सेग्रीगेशन करने वाली स्वच्छता दीदियों से मुलाकात कर स्वच्छता का हाल-चाल जाना. इसी दौरान उन्होंने ETV भारत से खास बातचीत की, जिसमें उन्होंने छत्तीसगढ़ के स्वच्छता मॉडल की तारीफ करते हुए रेल सुविधाओं के विस्तार की बात भी कही है. यह भी कहा कि आने वाले समय में बहुत सारे काम प्रस्तावित है.
सवाल: स्वच्छता के क्षेत्र में कैसा काम हो रहा है, अभी आपने SLRM सेंटर (Solid And Liquid Resource Management)का निरीक्षण किया. यहां आपने क्या पाया ?
जवाब: बेसिकली मैं एक कॉरपोरेटर था, यूनिवर्सिटी में भी रहा. 1980 से 1990 तक. इसके बाद मैं एमएलए हुआ, बाद में मैं मंत्री भी बना. यह सभी बनने का यही प्राइमरी स्टेज है. अभी हम 100 प्रतिशत सेग्रीगेशन की तरफ बढ़ रहे हैं. जो बहुत बड़ा काम है. सिटी में जहां भी कार से हम यहां-वहां घूमते हैं. गंदगी फैलती है और इसे जमा करना, बाद में इसको फिर से सेग्रीगेट करना ये बहुत अच्छा काम है. अभी मोदी जी इसको बहुत प्राथमिकता दे रहे हैं. कचरा कम करने का यह बहुत अच्छा सूत्र है. इसे और बढ़ावा देने की आवश्यकता है.
केंद्रीय राज्य मंत्री वी सोमन्ना के साथ खास बात (ETV Bharat Chhattisgarh)
सवाल:रेल सुधार की अगर बात करें तो कोरबा सहित क्षेत्र पिछड़ा हुआ है? यात्री सुविधाएं बढ़ाने का कोई प्लान है?
जवाब :पिछले 10 साल में 50 वर्ष के काम हुए हैं. क्या-क्या नहीं आया, बहुत सारे काम हैं. सभी मोदी जी के गवर्नमेंट में बहुत अच्छा काम चल रहा है. 92 प्रतिशत रेल लाइनों का इलेक्ट्रिफिकेशन किया जा रहा है, वह सब क्लियर है. वंदे भारत के बारे में आपको पता ही है. 98 प्रतिशत डबलिंग का काम हो रहा है. कहां-कहां नया लाइन डालना है, जरूरत के अनुसार चालू किये रहे हैं. मेमू ट्रेन चालू किए गए हैं. गरीबों को मदद होगी तो सबका विकास होगा. मोदी जी की यह बहुत बड़ा सपना है. योजनाओं का क्रियान्वयन करने के हमारे मंत्री जी और मैं सभी एक साथ लगे हुए हैं.
सवाल : आकांक्षी जिलों में कैसा काम हो रहा है? छत्तीसगढ़ में कई आकांक्षी जिले हैं, जो पैरामीटर हैं, क्या वैसा काम हो रहा है?
जवाब: छत्तीसगढ़ में 10 आकांक्षी जिले हैं. 33 में से 10 इसमें शामिल है. अभी समीक्षा बैठक होनी है. समीक्षा करेंगे. यह हमारे देश में 50 साल पहले क्या हाल था, उसके आगे काफी विकास हुआ है. यह बहुत बड़ा काम है, मोदी जी की जो विजन है. भविष्य का भारत का कैसा होना चाहिए. योजनाओं को किस तरह से लागू करना है, उस दिशा में हम काम कर रहे हैं.