देहरादून: उत्तराखंड में चल रहे बजट सत्र में कांग्रेस विधायक और उप नेता प्रतिपक्ष भवन कापड़ी हर रोज एक नए अंदाज में नजर आ रहे हैं. आज वह मोटे-मोटे कंबल ओढ़ कर विधानसभा पहुंचे और उन्होंने सरकार पर आरोप लगाया है कि सत्ताधारी विधायकों को गैरसैंण में ठंड लगती है. इसलिए उन्होंने गैरसैण को गैर कर दिया है.
उत्तराखंड में चल रहे बजट सत्र में माननीय के अतरंगी रंग देखने को मिल रहे हैं. जहां एक तरफ कल कांग्रेस विधायक भुवन कापड़ी हाथ और पैरों में बेड़ियां डालकर विधानसभा पहुंचे थे तो वहीं आज वह मोटे-मोटे कंबल ओढ़ कर विधानसभा पहुंचे. उनके साथ और भी कई विधायकों ने कंबल ओढ़े हुए थे.
कांग्रेस के इन विधायकों ने सरकार पर तंज कसा कि सरकार के लोगों को ठंड कुछ ज्यादा ही लगती है. जिसकी वजह से सरकार गैरसैंण में विधानसभा सत्र नहीं करवाना चाहती है.
गैरसैंण कांग्रेस कार्यकर्ता भी जता चुके विरोध: बता दें पिछले दिनों विधानसभा के बजट सत्र की शुरुआत के साथ ही गैरसैंण कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने भी विधानसभा सत्र वहां ना कराए जाने पर विरोध जताया था. वहीं आज देहरादून विधानसभा में आयोजित बजट सत्र के दौरान उप नेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी समेत विपक्षी विधायक कम्बल लपेट कर विरोध करने पहुंचे. कांग्रेसी विधायक सरकार पर गैरसैंण में ठंड होने की वजह से सत्र ना करवाए जाने के तंज कसते नजर आए.