उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने किए बाबा केदार के दर्शन, पुनर्निर्माण कार्यों की ली जानकारी - Satpal Maharaj Kedarnath Visit - SATPAL MAHARAJ KEDARNATH VISIT

Cabinet Minister Satpal Maharaj Kedarnath Visit उत्तराखंड के पर्यटन एवं धर्मस्व मंत्री सतपाल महाराज आज अपनी पत्नी संग केदारनाथ दौरे पर रहे. जहां उन्होंने बाबा केदार के दर्शन कर आशीर्वाद लिया. साथ ही डीएम सौरभ गहरवार से पुनर्निर्माण कार्यों का ब्यौरा भी लिया.

Satpal Maharaj Kedarnath Visit
केदारनाथ में सतपाल महाराज और अमृता रावत (फोटो सोर्स - सूचना विभाग, रुद्रप्रयाग)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : May 14, 2024, 1:53 PM IST

रुद्रप्रयाग: पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज और पूर्व कैबिनेट मंत्री अमृता रावत मंगलवार को बाबा केदार के दर्शनों के लिए केदारनाथ धाम पहुंचे. इस दौरान उन्होंने बाबा केदारनाथ का रुद्राभिषेक कर विशेष पूजा अर्चना की और विश्व एवं जन कल्याण के कामना की प्रार्थना की. वहीं, सतपाल महाराज ने पूजा अर्चना के बाद केदारनाथ धाम में चल रहे पुनर्निर्माण एवं विकास कार्यों की जानकारी ली. साथ ही पुनर्निर्माण कार्यों की समीक्षा भी की.

बाबा केदार के दर पर पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज (फोटो सोर्स - सूचना विभाग, रुद्रप्रयाग)

एक दिवसीय दौरे पर बाबा केदारनाथ धाम के दर्शनों को पहुंचे पर्यटन एवं धर्मस्व मंत्री सतपाल महाराज और गढ़वाल कमिश्नर विनय शंकर पांडेय का जिलाधिकारी सौरभ गहरवार ने वीआईपी हेलीपैड पर स्वागत किया. ड्यूटी पर मौजूद सभी अधिकारियों और कर्मचारियों का अभिनंदन करने के बाद सतपाल महाराज तीर्थ पुरोहित समाज से मिले. इसके बाद बाबा केदारनाथ मंदिर में प्रवेश कर विशेष पूजा अर्चना कर संपूर्ण विश्व एवं मानवता के कल्याण की कामना की. इस दौरान उन्होंने बाबा केदार से उत्तराखंड के सतत विकास के लिए भी आशीर्वाद मांगा.

केदारनाथ में पुनर्निर्माण कार्यों का जायजा लेते सतपाल महाराज (फोटो सोर्स - सूचना विभाग, रुद्रप्रयाग)

वहीं, पूजा अर्चना के बाद पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने केदारनाथ पुनर्निर्माण कार्यों और केदारनाथ यात्रा व्यवस्थाओं का जायजा लिया. साथ ही तीर्थ यात्रियों के सुझावों को भी सुना. कार्याधिकारी आरसी तिवारी ने उन्हें भगवान केदारनाथ का प्रसाद, रुद्राक्ष माला भेंट की. केदारनाथ दर्शन के बाद कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज बदरीनाथ धाम दर्शन के लिए पहुंचेंगे. बता दें कि चारों धाम के कपाट खुल चुके हैं. ऐसे में चार धाम के दर्शनों के लिए तीर्थ यात्रियों की हुजूम उमड़ रहा है. केदारनाथ कपाट खुलने के दौरान सीएम पुष्कर धामी भी साक्षी बने. अगर वीआईपी लोगों की बात करें तो शिल्पा शेट्टी भी बाबा केदार के दर्शन कर चुकी हैं.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details