ETV Bharat / state

उत्तराखंड में भयानक सड़क हादसा, बोलेरो और बाइक की जोरदार टक्कर, मची चीख पुकार - RUDRAPRAYAG ROAD ACCIDENT

उत्तराखंड में बोलेरो और बाइक के बीच जबरदस्त टक्कर, बाइक सवार की गई जान, एनएच की ईई हुईं घायल, अस्पताल में चल रहा इलाज

Rudraprayag Bike Accident
बोलेरो और बाइक की टक्कर (फोटो- Police)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 10, 2025, 8:44 PM IST

रुद्रप्रयाग: केदारनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर नौलापानी में बोलेरो और बाइक की टक्कर हो गई. इस हादसे में बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गई. जबकि, बोलेरो में सवार राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण खंड लोनिवि की अधिशासी अभियंता गंभीर रूप से घायल हो गईं. घायल को बेस अस्पताल श्रीनगर रेफर किया गया है. हादसे में दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गए.

जानकारी के मुताबिक, आज यानी 10 दिसंबर को शाम करीब 4 बजे रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड हाईवे पर दो वाहनों की भिड़ंत हो गई. राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण खंड लोनिवि की अधिशासी अभियंता किसी बैठक में शामिल होने के लिए अपने सिल्ली स्थित कार्यालय से जिला कार्यालय रुद्रप्रयाग की ओर आ रही थीं. जबकि, बाइक सवार युवक रुद्रप्रयाग से अगस्त्यमुनि की तरफ जा रहा था. तभी नौलापानी में दोनों वाहन आपस में भिड़ गए.

Rudraprayag Bike Accident
बाइक हुई चकनाचूर (फोटो- ETV Bharat)

बाइक सवार युवक अमित की मौत: बताया जा रहा है कि बोलेरो चालक ने बाइक सवार युवक को बचाने के लिए वाहन को पहाड़ी पर भी टकरा दिया, लेकिन हादसे से नहीं बच सके. इस दौरान बाइक भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. जिसमें बाइक सवार युवक अमित पुत्र विजय (उम्र 24 वर्ष) निवासी जगोठ गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसके बाद उसे एनएच के वाहन से अस्पताल लाया जा रहा था, लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया.

एनएच की अधिशासी अभियंता प्रियंका जगूठी घायल: वहीं, बोलेरो वाहन में सवार एनएच की अधिशासी अभियंता प्रियंका जगूठी भी बुरी तरह घायल हो गईं. उनके साथ के कर्मचारियों ने उन्हें सीधे बेस अस्पताल श्रीकोट (श्रीनगर) पहुंचाया. अगस्त्यमुनि के थानाध्यक्ष महेश रावत ने बताया युवक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई के लिए भेज दिया है.

ये भी पढ़ें-

रुद्रप्रयाग: केदारनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर नौलापानी में बोलेरो और बाइक की टक्कर हो गई. इस हादसे में बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गई. जबकि, बोलेरो में सवार राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण खंड लोनिवि की अधिशासी अभियंता गंभीर रूप से घायल हो गईं. घायल को बेस अस्पताल श्रीनगर रेफर किया गया है. हादसे में दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गए.

जानकारी के मुताबिक, आज यानी 10 दिसंबर को शाम करीब 4 बजे रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड हाईवे पर दो वाहनों की भिड़ंत हो गई. राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण खंड लोनिवि की अधिशासी अभियंता किसी बैठक में शामिल होने के लिए अपने सिल्ली स्थित कार्यालय से जिला कार्यालय रुद्रप्रयाग की ओर आ रही थीं. जबकि, बाइक सवार युवक रुद्रप्रयाग से अगस्त्यमुनि की तरफ जा रहा था. तभी नौलापानी में दोनों वाहन आपस में भिड़ गए.

Rudraprayag Bike Accident
बाइक हुई चकनाचूर (फोटो- ETV Bharat)

बाइक सवार युवक अमित की मौत: बताया जा रहा है कि बोलेरो चालक ने बाइक सवार युवक को बचाने के लिए वाहन को पहाड़ी पर भी टकरा दिया, लेकिन हादसे से नहीं बच सके. इस दौरान बाइक भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. जिसमें बाइक सवार युवक अमित पुत्र विजय (उम्र 24 वर्ष) निवासी जगोठ गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसके बाद उसे एनएच के वाहन से अस्पताल लाया जा रहा था, लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया.

एनएच की अधिशासी अभियंता प्रियंका जगूठी घायल: वहीं, बोलेरो वाहन में सवार एनएच की अधिशासी अभियंता प्रियंका जगूठी भी बुरी तरह घायल हो गईं. उनके साथ के कर्मचारियों ने उन्हें सीधे बेस अस्पताल श्रीकोट (श्रीनगर) पहुंचाया. अगस्त्यमुनि के थानाध्यक्ष महेश रावत ने बताया युवक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई के लिए भेज दिया है.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.