देहरादून: उत्तराखंड राज्य जीएसटी कलेक्शन के मामले में धीरे-धीरे नए रिकॉर्ड बना रहा है. प्रदेश में वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए जीएसटी यानी गुड्स एंड सर्विस टैक्स कलेक्शन पिछले साल की तुलना में काफी ज्यादा रहा है. अच्छा जीएसटी कलेक्शन होने से उत्तराखंड सरकार और उसका वित्त विभाग भी खुश है.
जीएसटी कलेक्शन में उत्तराखंड को बढ़त: अच्छी बात यह है कि उत्तराखंड ने राष्ट्रीय औसत से अधिक बढ़ोत्तरी करने में कामयाबी हासिल की है. आंकड़ों के रूप में देखें, तो जहां पिछले वित्तीय वर्ष में राज्य ने 16,845 करोड़ का राजस्व संग्रहण किया था, तो वहीं मौजूदा वित्तीय वर्ष 2023-24 में राज्य ने 19,230 करोड़ का जीएसटी संग्रहण किया है. इस तरह देखा जाए तो यह पिछले साल की तुलना में अच्छी खासी बढ़ोत्तरी मानी जा रही है.
सालाना 14 प्रतिशत से ज्यादा की हुई जीएसटी बढ़ोत्तरी: राष्ट्रीय स्तर पर जीएसटी कलेक्शन को देखें तो राष्ट्रीय जीएसटी संग्रहण में 11.64% की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है. जबकि इस मामले में उत्तराखंड ने 14.16% की बढ़ोत्तरी की छलांग लगाई है. जीएसटी की व्यवस्था शुरू होने के बाद उत्तराखंड को शुरुआत में इसका काफी नुकसान हुआ था. जीएसटी संग्रहण के मामले में उत्तराखंड पहले के मुकाबले काफी परेशानी में दिख रहा था. लेकिन धीरे-धीरे अब जीएसटी संग्रहण में तेजी से बढ़ोत्तरी रिकॉर्ड की जा रही है. जिससे राज्य को राजस्व की प्राप्ति में बढ़ोत्तरी हुई है. इसका लाभ भी राज्य को मिल रहा है.