देहरादून: उत्तराखंड एसटीएफ (स्पेशल टास्क फोर्स) ने 25 हजार के इनामी हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार किया है. आरोपी बदमाश देहरादून के प्रेम नगर थाना क्षेत्र के बिदोली में अपनी पहचान छिपाकर रह रहा था, जो आज उत्तराखंड एसटीएफ के हाथ आ गया. आरोपी के खिलाफ एक दर्जन से ज्यादा मुकदमें दर्ज है.
उत्तराखंड एसटीएफ ने बताया कि आरोपी का नाम दीपक सैनी है, जो मूल रूप से उत्तराखंड के ही हरिद्वार जिले का रहने वाला है. दीपक सैनी पर आरोप है कि उसने अपने साथियों के साथ मिलकर 11 मार्च 2024 को पीड़ित पक्ष पर अंधाधुन फायर किया था, जिसमें गौतम नाम का युवक घायल हो गया था.
पीड़ित पक्ष ने आरोपी दीपक सैनी के खिलाफ हरिद्वार के भगवानपुर थाने में मुकदमा दर्ज कराया था. मुकदमा दर्ज होने के बाद से ही आरोपी फरार चल रहा था. दीपक सैनी के ऊपर हरिद्वार एसएसपी ने 25 हजार रुपए का इनाम भी रखा था. हरिद्वार पुलिस के काफी प्रयासों के बाद भी दीपक सैनी उनके हाथ नहीं आ रहा था.