देहरादून: उत्तराखंड एसटीएफ (स्पेशल टास्क फोर्स) ने करण शिवपुरी गैंग के सदस्य और 25 हजार रुपए के इनामी बदमाश को नरेला दिल्ली से गिरफ्तार किया है. आरोपी देहरादून के प्रेमनगर में अक्टूबर साल 2019 की ज्वैलरी लूटकांड की वारदात में शामिल था, जो लंबे समय से फरार चल रहा था. उत्तराखंड एसटीएफ ने बताया कि आरोपी दिल्ली के कुख्यात गैंग को हथियार सप्लाई करता था और पहले भी भारी मात्रा में अवैध असलहे रखने पर आर्म्स एक्ट में जेल जा चुका है. आरोपी पेशे से वकील है और दिल्ली कोर्ट में वकालत का काम करता है.
साल 2019 में दिया गया था लूटकांड की वारदात को अंजाम: उत्तराखंड एसटीएफ के मुताबिक सात अक्टूबर 2019 को देहरादून के प्रेमनगर थाना क्षेत्र में देवेंद्र कुमार ज्वैलर्स की दुकान पर दो लोग आए थे, जिन्होंने देवेंद्र से ज्वैलरी दिखाने को कहा था, लेकिन देवेंद्र को दोनों लोग संदिग्ध लगे थे, जिस कारण देवेंद्र ने उन्हें ज्वैलरी दिखाने से मना कर दिया था.
पढ़ें-उत्तराखंड में सीनियर IFS अधिकारी पर मुकदमा दर्ज, महिला कर्मचारी ने छेड़छाड़ के लगाए थे आरोप
डेढ किलो सोना लूट कर ले गए थे आरोपी: आरोप है कि देवेंद्र के ना करते ही आरोपियों ने पिस्टल निकाली और लॉकर खोलने को कहा. इस दौरान आरोपियों ने देवेंद्र पर फायर भी झोंक दिया था, जिसमें देवेंद्र बाल-बाल बच गए थे. दोनों बदमाश देवेंद्र की दुकान से करीब डेढ़ किलो सोना और दो लाख रुपए लूट कर भाग गए थे.
दो मुख्य आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी पुलिस: इस मामले में पुलिस ने देवेंद्र की तहरीर पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ प्रेमनगर थाने में मुकदमा दर्ज किया था. वारदात का खुलासा करने के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया था. इस मामले में पुलिस कुख्यात डकैत करण शिवपुरी और सोनू यादव निवासी दिल्ली को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है, तब पुलिस ने दोनों बदमाशों से करीब आधा किलो सोना बरामद किया था.