देहरादून:उत्तराखंड एसटीएफ ने BINANCE नाम की फर्जी कंपनी के कर्मचारी बनकर ऑनलाइन पार्ट टाइम जॉब के नाम पर किए जा रहे स्कैम का पर्दाफाश करते हुए गिरोह के एक सदस्य को छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि आरोपी ऑनलाइन पार्ट टाइम नौकरी का झांसा देकर पूरे देश में ठगी कर रहे थे. इसी क्रम में देहरादून निवासी एक महिला के साथ ऑनलाइन पार्ट टाइम जॉब के नाम पर 13 लाख से अधिक रुपये की धोखाधड़ी की गई थी.
देहरादून की महिला से 13 लाख की ठगी:देहरादून निवासी एक महिला ने शिकायत दर्ज कराई थी. जिसमें बताया गया था कि 15 दिसंबर 2023 को इंस्टाग्राम पर विज्ञापन के माध्यम से टास्क पूरा करने के बदले ऑनलाइन नौकरी के ऑफर की जानकारी के लिए क्लिक किया, तो गूगल में साइट का एक लिंक आया. आगे बढ़ने के लिए दोबारा क्लिक करने पर पीड़िता के व्हाटस्अप नंबर पर एक मैसेज आया. जिनमें आरोपियों द्वारा ऑनलाइन नौकरी का ऑफर देते हुए अलग-अलग टास्क पूरे करने के बदले लाभ कमाने की बात की गई और पीड़िता के व्हाट्सअप नंबर पर एक लिंक भेजा गया. लिंक को खोलकर वीडियो को लाइक करके स्क्रीन शॉट लेकर वापस भेजने की बात कही गई. साथ ही बताया गया कि आपको एक वीडियो को लाइक करने के 150 रुपये मिलेंगे. इसके लिए पीड़िता द्वारा उन्हें अपने पति का बैंक खाता दे दिया गया. इस पर पीड़िता द्वारा वीडियो को लाइक कर स्क्रीन शॉट भेजने के बदले में 450 रुपये पहला अमाउंट प्राप्त किए गए.
आरोपियों ने पीड़िता को व्हाट्सअप पर टेलीग्राम का भेजा लिंक:इसके बाद आरोपियों द्वारा पीड़िता को व्हाट्सअप पर टेलीग्राम का लिंक दिया गया. टेलीग्राम में प्रियंका अरोड़ा नाम की महिला से बात हुई, जिसने खुद को बााइनेंस कंपनी की रिसेप्शनिस्ट बताया. जिसके द्वारा पीड़िता को चेटिंग के माध्यम से निर्देश देते हुए टास्क दिए गए. पीड़िता द्वारा लिंक खोलने के बाद उनके द्वारा बनाए गए टेलीग्राम ग्रुप (नार्मल, सुपर और एक्सीलेंट ग्रुप) में अलग-अलग टास्क पूरे कर करीब 5000 रुपये का लाभ प्राप्त किया गया. इस पर साइबर ठगों द्वारा पीड़िता को दोबारा विश्वास में ले लिया गया और पीड़िता के फोन पर एक लिंक भेजकर फोन-पे डाउनलोड कराया गया. पीड़िता के बैंक खाते से संबंधित जानकारी भी प्राप्त की गई. इसके बाद पीड़िता को शक होने पर, जब अपना बैंक बैलेंस चेक किया गया,तो बैंक खाते से 13 लाख 67 हजार रुपये निकाल चुके थे.