देहरादून: उत्तराखंड एसटीएफ (स्पेशल टास्क फोर्स) ने सेना में नौकरी दिलवाने के नाम पर बेरोजगार युवकों से करीब दो करोड़ रुपए की ठगी करने वाले फरार इनामी गैंगस्टर पंकज सामंत को गिरफ्तार कर लिया है. एसटीएफ ने आरोपी को धोरण खास थाना राजपुर क्षेत्र से पकड़ा है. एसटीएफ का कहना है कि पंकज सामंत देहरादून में ठिकाना बनाकर फिर से युवकों को ठगने का प्लान बना रहा था, लेकिन उससे पहले ही एसटीएफ ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
उत्तराखंड एसटीएफ ने बताया कि पंकज सामंत के खिलाफ पिथौरागढ़ जिले के अलग-अलग थानों में चार और उधमसिंह नगर में दो मुकदमें दर्ज हैं. सभी मुकदमों में पंकज सामंत पर आरोप है कि उसने बेरोजगार युवकों को फौज में भर्ती करवाने के नाम पर करीब दो करोड़ रुपए की ठगी की है.
उत्तराखंड एसटीएफ ने बताया कि आरोपी शातिर किस्म का अपराधी है और अपना गैंग बनाकर युवकों को फौज में नौकरी दिलवाने के नाम पर करीब दो करोड़ रुपए की ठगी कर चुका है. इसके गैंग की गतिविधियों को देखते हुए कोतवाली जौलजीवी जनपद पिथौरागढ़ में गैंगस्टर एक्ट का मुकदमा भी पंजीकृत किया गया है.