हल्द्वानी: उत्तराखंड ओपन यूनिवर्सिटी में दो दिवसीय उत्तराखंड राज्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें उत्तराखंड के साथ-साथ कई राज्यों के 400 से अधिक वैज्ञानिक और शोधार्थियों ने हिस्सा लिया है. इसी बीच पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी,पद्मश्री अनिल जोशी और कई विश्वविद्यालय के कुलपति समेत वैज्ञानिकों ने अपने विचार रखें.
वैज्ञानिक प्रतिभा को बढ़ावा देना सम्मेलन का मकसद:उत्तराखंड ओपन यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉक्टर ओपीएस नेगी ने बताया कि राज्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी सम्मेलन करने का मकसद वैज्ञानिक प्रतिभा को बढ़ावा देना और राज्य के उभरते वैज्ञानिकों और शोधकर्ताओं को प्रोत्साहित करना है. उन्होंने कहा कि युवा वैज्ञानिक पुरस्कार विजेताओं को उनके उन्नत अनुसंधान कार्य को आगे बढ़ाने और राष्ट्रीय अनुभव से लाभ उठाने के लिए राष्ट्रीय प्रयोगशालाओं में भेजने पर विचार किया जा सकता है.