उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड बोर्ड: शुरू हुआ हाईस्कूल और इंटर की कॉपी चेक होने का काम, 30 अप्रैल को आ सकता है रिजल्ट! - Uttarakhand board result - UTTARAKHAND BOARD RESULT

Uttarakhand Board Result उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद बोर्ड ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का काम शुरू कर दिया है. मूल्यांकन का काम 10 अप्रैल तक किया जाएगा. बोर्ड 30 अप्रैल तक रिजल्ट घोषित कर सकता है.

photo-etv bharat
फोटो-ईटीवी भारत

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Apr 1, 2024, 6:24 PM IST

30 अप्रैल को आ सकता है उत्तराखंड बोर्ड का रिजल्ट

रामनगर:उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद बोर्ड की हाई स्कूल और इंटर बोर्ड की परीक्षाएं संपन्न होने के बाद उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का कार्य शुरू हो चुका है. प्रदेश के 29 केंद्रों पर मूल्यांकन का कार्य चल रहा है. 30 अप्रैल तक परीक्षाफल घोषित होने का अनुमान है.

गौर है कि उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद बोर्ड द्वारा हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाएं 27 फरवरी से शुरू हुई थी. यह परीक्षाएं 16 मार्च को समाप्त हुई. इसके बाद से अब उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन का कार्य शुरू हो गया है. इस संबंध में जानकारी देते हुए उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद बोर्ड के सचिव विनोद प्रसाद सिमल्टी ने बताया कि इस वर्ष हाई स्कूल में 1 लाख 16 हजार 823 और इंटर में 94 हजार 914 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए.

उन्होंने बताया कि हाई स्कूल की 6 लाख 90 हजार 564 और इंटर की 4 लाख 47 हजार 596 उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन का कार्य प्रदेश में बनाए गए 29 मूल्यांकन केंद्रों में 10 अप्रैल तक किया जाएगा. उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन को लेकर गढ़वाल मंडल में 16 और कुमाऊं मंडल में 13 मूल्यांकन केंद्र बनाए गए हैं. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि मूल्यांकन के कार्य में हाई स्कूल में 1993 और इंटर में 1581 परीक्षकों को लगाया गया है. सरकार से जारी आदेश के तहत बोर्ड द्वारा इस बार 30 अप्रैल तक परीक्षा फल घोषित करने का प्रयास किया जा रहा है.

उन्होंने कहा कि पूरी सुरक्षा के बीच पूरे प्रदेश में उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन का कार्य चल रहा है. पूरा प्रयास है कि 30 अप्रैल तक परीक्षाफल घोषित हो जाए.

ये भी पढ़ेंःउत्तराखंड बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट आने की तिथि घोषित, जानें कब आ रहा 2 लाख से ज्यादा छात्रों का परीक्षा परिणाम

ABOUT THE AUTHOR

...view details