देहरादून:उत्तराखंड संस्कृत शिक्षा परिषद की तरफ से आज कक्षा 10वीं (पूर्व मध्यमा) और कक्षा 12वीं ( उत्तर मध्यमा) के लिए परीक्षा परिणाम घोषित किया गया. उत्तराखंड संस्कृत शिक्षा के सचिव चंद्रेश यादव ने विभागीय अधिकारियों के साथ परीक्षा परिणाम घोषित किया. कक्षा 12वीं में इस बार संस्कृत शिक्षा परिषद के अंतर्गत 722 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी. जिनमें से 668 परीक्षार्थी उत्तीर्ण होने में कामयाब रहे.
इस साल 12वीं का परीक्षा परिणाम रहा बेहतर:12वीं के परीक्षा परिणाम 92.52% रहा है, जो कि पिछले साल की तुलना में करीब 5.1 4% अधिक है. वहीं, कक्षा 10वीं में भी 754 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी. जिनमें से 671 परीक्षार्थी परीक्षा उत्तीर्ण करने में कामयाब रहे. इस तरह दसवीं का परीक्षा फल 89.22% है, जो कि पिछले साल की तुलना में 0.36% कम है.
टॉप करने वाले छात्रों की सूची जारी:उत्तराखंड संस्कृत शिक्षा परिषद की तरफ से परीक्षा में टॉप करने वाले छात्रों की सूची भी जारी की गई है. कक्षा दसवीं में श्री विश्वनाथ संस्कृत महाविद्यालय उत्तरकाशी के विद्यार्थी राहुल व्यास ने 440 अंक पाकर पहला स्थान हासिल किया है, जबकि सक्षम प्रसाद ने द्वितीय स्थान और जगदीश चंद्र तिवारी ने तीसरा स्थान हासिल किया है.