देहरादून: उत्तराखंड में चार धाम यात्रा जल्द शुरू होने जा रही है. ऐसे में पुलिस विभाग भी यात्रा की तैयारी में जुट गया है. इस बार पुलिस विभाग एक साथ कई आकस्मिक प्लान के साथ चार धाम यात्रा की ड्यूटी पर उतरेगा. इसमें न केवल आतंकी घटना बल्कि भूस्खलन और भूकंप समेत प्राकृतिक घटनाओं के लिए भी त्वरित प्रतिक्रिया वाले प्लान तैयार किए जाएंगे. इस दौरान पुलिस को अच्छे व्यवहार और आचरण के लिए भी विशेष दिशा निर्देश जारी किए गए हैं.
चारधाम यात्रा और हेमकुंड साहिब यात्रा के लिए पुलिस ने अपना एक्शन प्लान तैयार करना शुरू कर दिया है. महकमें ने इस बार कई आकस्मिक प्लान तैयार करने का फैसला लिया है. जिससे आतंकी हमले या बम विस्फोट जैसी घटनाओं से भी निपटा जा सके. यही नहीं प्राकृतिक आपदाओं जैसे भूकंप या भूस्खलन जैसी घटनाओं से निपटने के लिए भी पुलिस प्लान तैयार कर रही है. इस कड़ी में अपर पुलिस महानिदेशक एपी अंशुमान ने अधिकारियों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक ली. जिसमें उन्होंने प्रदेश भर के वरिष्ठ अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए.
इस दौरान चार धाम और हेमकुंड साहिब की सुरक्षा ऑडिट कर धामों की त्रुटि रहित सुरक्षा व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए. इसके अलावा चारधाम और यात्रा मार्गों पर जरूरी पुलिस बल तैनात किए जाने के लिए भी कहा गया है. चारधाम क्षेत्र में होटल, ढाबे, दुकान या दूसरे व्यावसायिक प्रतिष्ठान में राज्य से बाहर के लोगों द्वारा काम किए जाने पर उनका सत्यापन किए जाने के भी निर्देश हुए हैं. इसके अलावा यात्रियों को किसी तरह की कोई दिक्कत ना हो इसके लिए सभी व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में रेट लिस्ट चस्पा किए जाने के लिए भी कहा गया है. चार धाम यात्रा कंट्रोल रूम स्थापित किए जाने के भी निर्देश हुए हैं.